6.17 लाख की चांदी के गहनों के साथ युवक पकड़ाया
8.5 किलोग्राम चांदी के गहनों के साथ एक युवक को पकड़ा है.
कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से तस्करी की घटना को विफल करते हुए करीब 8.5 किलोग्राम चांदी के गहनों के साथ एक युवक को पकड़ा है. घटना गत शनिवार की है. गहनों की कीमत करीब 6.17 लाख रुपये आंकी गयी है. आरोपी अपनी मोटरसाइकिल के एयरफिल्टर में गहने छिपा कर उसकी तस्करी भारत से बांग्लादेश में करने की कोशिश कर रहा था. आरोपी व जब्त गहनों को कस्टम्स विभाग के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है