वाहन के धक्के से युवक की मौत ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनशीष सेन ने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन को जब्त कर लिया गया और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 24, 2024 1:21 AM

हुगली. सिंगुर के नसीबपुर में शौचालय साफ करनेवाला एक वाहन अनियंत्रित होकर दुकान में जा घुसा, जिससे एक युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वैद्यवाटी-तारकेश्वर मार्ग को लगभग डेढ़ घंटे तक जाम कर दिया. हुगली जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक कामनशीष सेन ने बताया कि दुर्घटना के बाद वाहन को जब्त कर लिया गया और चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है. घटना के संबंध में स्थानीय और पुलिस सूत्रों के अनुसार, शौचालय साफ करने वाला वाहन सिंगुर के नसीबपुर इलाके में वैद्यवाटी-तारकेश्वर रोड के किनारे एक चाय की दुकान में जा टकराया. इस दौरान कार ने दुकान के सामने खड़े एक टोटो और स्थानीय युवक जयंत मन्ना (30) को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना के बाद इलाके में तनाव व्याप्त हो गया. घायल युवक को तुरंत सिंगुर ग्रामीण अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क पर पेड़ की टहनियां और लकड़ियां डालकर आग लगा दी और सड़क जाम कर दिया. उन्होंने आरोपियों की गिरफ्तारी और उचित सजा की मांग की. स्थिति को काबू में करने के लिए सिंगुर थाना पुलिस भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद सड़क से प्रदर्शनकारियों को हटाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version