Loading election data...

बशीरहाट : पांच रुपये के लिए विवाद में युवक की हत्या, दो गिरफ्तार

उत्तर 24 परगना के मटिया थानांतर्गत कुलतला इलाके में पांच रुपये के लिए विवाद में एक युवक की पीट कर हत्या कर उसके शव को एक खाल में फेंकने का मामला सामने आया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 20, 2024 1:47 AM

संवाददाता, बशीरहाट उत्तर 24 परगना के मटिया थानांतर्गत कुलतला इलाके में पांच रुपये के लिए विवाद में एक युवक की पीट कर हत्या कर उसके शव को एक खाल में फेंकने का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में गुरुवार को साइकिल गैरेज के मालिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. उनके नाम बाबू मंडल (गैरेज मालिक) और रेहान विश्वास हैं. बताया जा रहा है कि साइकिल रखने के पांच रुपये किराये को लेकर विवाद में ही हत्या हुई है. फिर शव को खाल में फेंक दिया गया था. घटना के 36 घंटे बाद युवक का शव मछुआरे के जाल में फंसकर बाहर आया. घटना से हड़कंप मचा है. पुलिस के मुताबिक, मृतक का नाम विश्वजीत मुंडा (29) है. वह कोलकाता में काम करता था और बशीरहाट के मटिया थाना के कुलतला का निवासी है. पिछले मंगलवार को विश्वजीत अपने दो दोस्तों के साथ मालतीपुर स्टेशन के पास गैरेज में साइकिल रखकर कोलकाता काम पर गया था और लौट कर वहां से साइकिल लेने पहुंचा. गैरेज मालिक ने साइकिल रखने का भाड़ा मांगा. बताया जा रहा है कि बकाये पांच रुपये को लेकर विवाद बढ़ा. उसके बाकी साथी किसी तरह से भाग निकले थे. आरोप है कि इस दौरान गैरेज मालिक और उसके लोगों ने मिलकर विश्वजीत को बुरी तरह पीटा और अचेत हो जाने पर उसे खाल में फेंक दिया. पुलिस ने मामले में मृतक के परिजनों का कहना है कि पिटाई के दौरान विश्वजीत ने घर पर फोन किया था. परिवार के लोग मालतीपुर स्टेशन के बगल स्थित साइकिल गैरेज पर गये भी थे. लेकिन, वहां उसे न पाकर उन्होंने मटिया थाने में शिकायत दर्ज की थी. इसके आधार पर विश्वजीत की तलाशी शुरू हुई. स्टेशन के पास खाल से मछली मारने के दौरान मछुआरे को युवक का शव जाल में फंसा मिला. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. क्या सिर्फ गैरेज में साइकिल रखने के भाड़े को लेकर ही विवाद में हत्या की गयी है या कोई पुरानी दुश्मनी या फिर कोई और वजह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version