शराब के लिए पैसे नहीं देने पर युवकों पर हमला
दो की हालत गंभीर
दो की हालत गंभीर पूर्व तृणमूल पार्षद के समर्थकों पर लगा आरोप जांच में जुटी पुलिस दमदम. शराब के लिए पैसे देने से इंकार करने पर बदमाशों ने कुछ युवकों पर हमला कर दिया. इसमें दो युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इनके नाम श्रीतम चटर्जी और सन्नी सिंह बताये गये हैं. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायलों के परिजनों ने नागेरबाजार थाने में घटना की शिकायत दर्ज करायी है. हमले का आरोप सयाना बप्पा, गोपाल घोष, उत्तम घोष, रवि सरदार सहित कई लोगों पर लगा है. सभी पूर्व तृणमूल पार्षद के समर्थक बताये जा रहे हैं. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. खबर लिखे जाने तक मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई थी. जानकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात दमदम के मधुगढ़ में कई युवक काम से अपने घर लौट रहे थे. आरोप है कि दक्षिण दमदम नगरपालिका के वार्ड-13 के पूर्व पार्षद प्रबीर पाल के समर्थकों ने युवकों को रोक कर उनसे शराब के लिए पैसे मांगे. इंकार करने पर उनपर हॉकी स्टिक, रॉड और रिवॉल्वर की बट से हमला कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी दो युवकों को नगरपालिका के अस्पताल ले जाया गया. वहां से दोनों को एक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया. उनकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. वहीं, वार्ड 13 की तृणमूल पार्षद तंद्रा सरकार ने पुलिस प्रशासन से ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने की मांग की. उन्होंने कहा कि उक्त इलाके में बदमाशों का एक समूह काफी उत्पात मचा रहा है. ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी जानी चाहिए. यह सब पूर्व पार्षद की मदद से ही हो रहा है. इधर, पूर्व पार्षद से संपर्क करने की कोशिश की गयी, लेकिन उनसे बात नहीं हो पायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है