अवैध शराब पीने से बिगड़ी युवक की तबीयत, महिलाओं ने अड्डे को तोड़ा

इन महिलाओं के अनुसार इलाके में बड़ी संख्या में अवैध शराब के अड्डे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 1:45 AM
an image

खड़गपुर. पश्चिम मेदिनीपुर जिला के चंद्रकोना टाउन थाना अंतर्गत दक्षिण बाजार इलाके में अवैध व कच्ची शराब पीने से इलाके की एक युवक की तबीयत बिगड़ गयी. इसके बाद इलाके की महिलाओं का गुस्सा फूट पड़ा. स्थानीय महिलाएं एकत्रित होकर इलाके में मौजूद अवैध शराब के अड्डों को तोड़ डाला. अवैध व कच्ची शराब को भी नष्ट कर दिया. इस दौरान इलाके में कुछ देर के लिए स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. इन महिलाओं के अनुसार इलाके में बड़ी संख्या में अवैध शराब के अड्डे हैं. इस बारे में कई बार पुलिस और आबकारी विभाग को जानकारी भी दी गयी. समय-समय पर पुलिस और आबकारी विभाग ने उचित कार्रवाई भी की. इसके बावजूद अवैध शराब की दुकानों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इलाके के पुरुष शराब पीकर घरों में झगड़ा करने के साथ-साथ माहौल भी अशांत कर रहे हैं. अवैध शराब पीने के बाद इलाके के एक युवक की तबीयत भी बिगड़ गयी. वह अस्पताल में भर्ती है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. इसके बाद इलाके की महिलाओं ने एकत्रित होकर अवैध शराब के अड्डे को तोड़ते हुए अवैध व कच्ची शराब को नष्ट कर दिया. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस इलाके में पहुंची और हालात को सामान्य किया. पुलिस का कहना है कि अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version