यूनुस को अशांति के लिए भी मिले नोबेल : अर्जुन सिंह
उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, उसे देखते हुए भारत में किसी बांग्लादेशी मुस्लिमों को वीजा नहीं दिया जाये.
बैरकपुर. बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में उत्तर 24 परगना जिले के जगतदल में सोमवार को विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी के आह्वान पर पेट्रापोल सीमा पर एक विरोध कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जाने से पहले जगदल में मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए बैरकपुर के पूर्व सांसद व भाजपा नेता अर्जुन सिंह ने कहा कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस, जिन्हें नोबेल पुरस्कार दिया गया था, उन्हें अशांति के लिए भी नोबेल दिया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार हो रहा है, उसे देखते हुए भारत में किसी बांग्लादेशी मुस्लिमों को वीजा नहीं दिया जाये. यही नहीं, भारत में इलाज के लिए आने की अनुमति भी नहीं देनी चाहिए.
उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं की रक्षा के लिए भारत से सनातनी समाज को आगे आना होना.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है