15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

””अकल्पनीय लग रहा जाकिर भाई का जाना””

जाकिर हुसैन के निधन पर तबला वादक विक्रम घोष ने कहा कि उनकी कई स्मृतियां हैं. सब एक-एक कर सामने आ रही हैं.

संवाददाता, कोलकाता

जाकिर हुसैन के निधन पर तबला वादक विक्रम घोष ने कहा कि उनकी कई स्मृतियां हैं. सब एक-एक कर सामने आ रही हैं. पिछले वर्ष 15 दिसंबर को गोवा में उनके साथ मुलाकात हुई थी. अब किसी को जाकिर भाई व जाकिर जी कह कर नहीं बुला पाऊंगा. उन्होंने कहा कि 73 साल की उम्र क्या किसी के अलविदा होने की होती है. कई यादें छोड़ कर उस्ताद अलविदा हो गये. वह हमारे बड़े भाई से कहीं भी कम नहीं थे. उन्होंने कहा कि जब वे छोटे थे, तो एक ही कमरे में रहते थे. अमेरिका अपने माता-पिता के साथ हम ऊपरी तल में रहते थे. नीचे फ्लैट में पंडित चित्रेश दास के साथ जाकिर भाई रहते थे. उस समय उनकी उम्र लगभग 18 या 19 रही होगी और मेरी उम्र तीन या चार वर्ष. मेरे माता-पिता कभी जाकिर भाई के पास देखभाल के लिए छोड़ कर चले जाते थे. उनके पास सुर-ताल की दुनिया घूमती थी. उनका जाना अकल्पनीय लग रहा है.

जीवन में आगे बढ़ने का रास्ता उन्होंने ही दिखाया था. उनके साथ स्नेह का एक गहरा रिश्ता था. जब कभी मिलते, तो गले मिल कर गाल दबाते. माथे के बाल सहलाने लगते. जाकिर भाई कहते, अब तुम कितने बड़े हो गये हो. मजाकिया लहजे में भी उनके साथ बातचीत का आनंद उठाते थे. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में जाकिर हुसैन जैसा कलाकार मिलना मुश्किल है. उनके जाने से कितनी क्षति पहुंची है, इसे वह कह नहीं पा रहे हैं. यह कल्पना नहीं कर पा रहे हैं कि उस्ताद अब इस दुनिया में नहीं है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें