उपचुनाव को लेकर सुब्रत बक्शी ने पार्टी के उम्मीदवारों के साथ की बैठक

राज्य की चार विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. गत शुक्रवार को ही तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी. पार्टी ने रायगंज से कृष्ण कल्याणी, राणाघाट दक्षिण से मुकुटमणि अधिकारी. मानिकतला से पूर्व विधायक दिवंगत साधन पांडे की पत्नी सुप्ति पांडेय व बागदा से मधुपर्णा ठाकुर को टिकट दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 15, 2024 11:18 PM

कोलकाता.

राज्य की चार विधानसभा सीटों पर 10 जुलाई को उपचुनाव होना है. गत शुक्रवार को ही तृणमूल कांग्रेस ने अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी थी. पार्टी ने रायगंज से कृष्ण कल्याणी, राणाघाट दक्षिण से मुकुटमणि अधिकारी. मानिकतला से पूर्व विधायक दिवंगत साधन पांडे की पत्नी सुप्ति पांडेय व बागदा से मधुपर्णा ठाकुर को टिकट दिया है. यानी लोकसभा चुनाव हारने के बावजूद तृणमूल ने कृष्ण कल्याणी और मुकुट मणि अधिकारी को फिर से मौका दिया. लेकिन बागदा के विधायक रह चुके विश्वजीत दास को मौका नहीं मिला. बागदा में होने वाले उपचुनाव के लिए तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी ने शनिवार को यहां तृणमूल भवन में पार्टी उम्मीदवार मधुपर्णा ठाकुर, राज्यसभा सदस्य ममता बाला ठाकुर (मधुपर्णा की मां) के अलावा विश्वजीत दास के साथ बैठक की. सूत्रों की मानें, तो बैठक अहम मानी जा रही है और रविवार से ही बागदा में तृणमूल धुआंधार प्रचार में जुटेगी. वहीं, टिकट नहीं मिलने पर विश्वजीत दास ने पत्रकारों से कहा कि इससे कोई समस्या नहीं है. पार्टी ने जिसे उम्मीदवार बनाया है, उसी की जीत के लिए वह काम करेंगे. पूरी उम्मीद है कि बागदा से तृणमूल ही जीतेगी. इसी दिन तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बक्शी ने राणाघाट दक्षिण से पार्टी उम्मीदवार मुकुटमणि अधिकारी, मानिकतला से उम्मीदवार सुप्ति पांडेय और तृणमूल के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष कुणाल घोष के साथ भी बैठक की. इस बार लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवारों में ऐसे चार ऐसे भी हैं, जो भाजपा छोड़ कर तृणमूल में शामिल हुए थे. उनमें विश्वजीत दास के अलावा मुकुटमणि अधिकारी, बिप्लब मित्रा और कृष्ण कल्याणी शामिल हैं. ये चारों विधायक भी थे, जिन्होंने वर्ष 2021 के विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. बिप्लब मित्रा हरिरामपुर के विधायक के साथ-साथ राज्य के कैबिनेट मंत्री भी थे. कृष्ण कल्याणी रायगंज के विधायक, मुकुटमणि अधिकारी राणाघाट दक्षिण के विधायक और विश्वजीत दास बागदा से विधायक थे. तृणमूल ने विश्वजीत दास को बनगांव लोकसभा सीट से टिकट दिया था, जबकि राणाघाट (एससी) लोकसभा सीट से उम्मीदवार मुकुटमणि अधिकारी, बालुरघाट से बिप्लब मित्रा और रायगंज से कृष्ण कल्याणी को उम्मीदवार बनाया था. लोकसभा चुनाव में विश्वजीत दास को भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री शांतनु ठाकुर ने शिकस्त दी, जबकि भाजपा से तृणमूल में शामिल हुए अन्य तीन नेताओं को भी भगवा दल के उम्मीदवार ने हराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version