Narendra Modi : मोदी-मोदी के नारों से गूंजा पश्चिम बंगाल का कृष्णानगर, लोगों की उमड़ी भीड़
Narendra Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”महिलाओं की सुरक्षा के लिए हेल्पलाइन नंबर बनाए गए हैं. लेकिन तृणमूल सरकार इस बारे में नहीं सोच रही है. उज्ज्वला गैस से लोगों को क्या लाभ मिल सकता है, इसके बारे में सरकार सोच ही नहीं रही है.
कृष्णानगर में एक रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी. प्रधानमंत्री ने सभी से हाथ मिलाने और शांत रहने का अनुरोध किया. उन्होंने कहा, ”मैं आपका सेवक हूं.
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में 15,000 करोड़ रूपए की परियोजनाओं का उद्घाटन किया. उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि इन परियोजनाओं का मकसद पश्चिम बंगाल को विकसित राज्य बनाना है.
नरेंद्र मोदी कृष्णानगर पहुंचे. प्रधानमंत्री को देखने के लिए सुबह से ही हजारों की संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता-समर्थक और आम लोग जुटे हुए थे. मोदी के पहुंचते ही जोरदार जयकारा गूंज उठा.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘ये परियोजनाएं पश्चिम बंगाल की आर्थिक वृद्धि को गति देंगी और रोजगार के अवसर पैदा करेंगी।’’प्रधानमंत्री ने पुरुलिया जिले में स्थित दामोदर घाटी निगम के रघुनाथपुर थर्मल पावर स्टेशन के द्वितीय चरण (2×660 मेगावाट) की आधारशिला रखी.
प्रधानमंत्री मोदी ने पश्चिम बंगाल में कहा, टीएमसी ने ‘मां माटी मानुष’ का नारा दिया लेकिन उसके राज में माताएं-बहनें रो रही हैं.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को एक खुले वाहन से पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर में एक सार्वजनिक रैली स्थल पर पहुंचे और उन्होंने भीड़ की ओर हाथ हिलाकर उसका अभिवादन किया.वाहन में उनके साथ भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और विधानसभा में विपक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी भी थे.
मोदी एक सरकारी कार्यक्रम से जनसभा के लिए जा रहे थे. उन्होंने सरकारी कार्यक्रम के दौरान पश्चिम बंगाल में 15,000 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, इंफ्रास्ट्रक्चर के दृष्टिकोण से रेल पश्चिम बंगाल के गौरवशाली इतिहास का हिस्सा रहा है लेकिन इतिहास की जो बढ़त बंगाल को हासिल थी.
प्रधानमंत्री के कृष्णानगर पहुंचने पर लोगों में खास उत्साह देखने को मिला,इस कार्यक्रम में राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस भी मौजूद थे.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र माेदी को देखने के लिये सभास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ी.