कृष्णेंदु का आरोप : विधायक के उकसावे पर संघ ऑफिस को निगम का नोटिस

भाजपा प्रदेश कमेटी के नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने आरोप लगाया कि यहां के तृणमूल विधायक के उकसावे पर आरएसएस कार्यालय को आसनसोल नगर निगम की ओर से नोटिस भेजा गया. निगम का दावा है कि पाटे गये तालाब पर संघ का कार्यालय भवन बना है.

By Prabhat Khabar Print | July 1, 2024 10:31 PM

आसनसोल.

भाजपा प्रदेश कमेटी के नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने आरोप लगाया कि यहां के तृणमूल विधायक के उकसावे पर आरएसएस कार्यालय को आसनसोल नगर निगम की ओर से नोटिस भेजा गया. निगम का दावा है कि पाटे गये तालाब पर संघ का कार्यालय भवन बना है. कुछ दिनों पहले राज्य की मुख्यमंत्री ने नबान्न से अवैध निर्माण व सरकारी भूमि पर कब्जे के खिलाफ सख्त रुख अख्तियार किया है. तब से राज्यभर में जिला प्रशासन, नगर निकाय व ग्राम पंचायतें अवैध निर्माण, अतिक्रमण व फुटपाथ पर कब्जे को लेकर सख्त हैं. जगह-जगह माइकिंग व नोटिस के जरिये दखल व अतिक्रमण को एक माह के अंदर खत्म करने की चेतावनी दी जा रही है. आसनसोल में आरएसएस के भवन के पास निगम की एक टीम दल -बल के साथ पहुंच गयी और कुछ ही घंटों में निगम का नोटिस कार्यालय भवन पर चिपका दिया गया. एक हफ्ते में कार्यालय की भूमि के कागजात निगम में जमा करने का अल्टीमेटम दिया गया है. इस पर सवाल उठाते हुए भाजपा नेता कृष्णेंदु मुखर्जी ने कहा कि निगम से कुछ ही दूर तृणमूल का कार्यालय है. वो कैसी जमीन पर बना है, उसकी पड़ताल होनी चाहिए, उसके कागजात हैं या नहीं, यह देखा जाना चाहिए. वार्ड 25 में खोका तालाब के पास एडीडीए की भूमि पर अवैध रूप से करीब 50 दुकानें बनायी गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version