रघुनाथपुर ब्लॉक-2 ऑफिस के बाहर आदिवासी कुड़मी समाज का प्रदर्शन
रघुनाथपुर प्रखंड-दो कार्यालय के बाहर आदिवासी कुड़मी समाज ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. फिर समाज के जगत सत्य महतो के नेतृत्व में ज्वॉइंट बीडीओ को अपनी मांगों पर केंद्रित एक ज्ञापन सौंपा गया.
पुरुलिया.
रघुनाथपुर प्रखंड-दो कार्यालय के बाहर आदिवासी कुड़मी समाज ने सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. फिर समाज के जगत सत्य महतो के नेतृत्व में ज्वॉइंट बीडीओ को अपनी मांगों पर केंद्रित एक ज्ञापन सौंपा गया. जगत सत्य महतो ने बताया कि रघुनाथपुर प्रखंड-दो के अधीन लोगों को आये दिन कई समस्याएं झेलनी पड़ रही हैं. भीषण गर्मी में आये दिन प्रखंड-दो के अधीन मोवतोड़ और चेलियामा बाजार इलाके में बिजली नहीं रहती है, आदिवासी कुड़मी समाज की मांग है कि गरीब परिवारों को बीपीएल तालिका में शामिल कर उन्हें बिजली देने की व्यवस्था करनी होगी. बिजली का बिल घटाना होगा और प्रति माह बिजली मीटर की रीडिंग करानी होगी. वर्षों से इस प्रखंड के कई रास्ते पूरी तरह से टूट चुके हैं. मॉनसून की बारिश आनेवाली है. ऐसे में रास्ते और बदतर होंगे. इनकी युद्ध स्तर पर मरम्मत करानी होगी. इन इलाकों से समाज के जन-प्रतिनिधि पंचायत में निर्दल सदस्य बने हैं. उनके साथ सौतेला बर्ताव किया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है