भूपतिनगर के दौरे पर पहुंचे कुणाल व चंद्रिमा, तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी पर एनआइए पर साधा निशाना
र्ष 2022 में भूपतिनगर में हुए विस्फोट मामले में गत शनिवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं मनोब्रत जाना और बलाई चरण माइति को गिरफ्तार किया था.
हल्दिया. वर्ष 2022 में भूपतिनगर में हुए विस्फोट मामले में गत शनिवार को राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआइए) ने तृणमूल कांग्रेस के दो नेताओं मनोब्रत जाना और बलाई चरण माइति को गिरफ्तार किया था. इस घटना को लेकर राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने एनआइए पर निशाना साधा है. साथ ही भाजपा की भी आलोचना की है. तृणमूल नेताओं की गिरफ्तारी के एक दिन बाद रविवार को तृणमूल के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष व राज्य की वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य भूपतिनगर पहुंचे. अर्जुननगर इलाके में तृणमूल नेताओं की गिरफ्तार के खिलाफ एक रैली में भी वे शामिल हुए. रैली समाप्त होने के बाद तृणमूल नेता कुणाल घोष ने लोगों को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि एनआइए ने दोनों तृणमूल नेताओं को बिना किसी दोष के गिरफ्तार किया है. उनका यह भी आरोप है कि लोकसभा चुनाव के पहले भाजपा के इशारे पर केंद्रीय जांच एजेंसियां अब बूथ स्तर के तृणमूल नेताओं पर दबाव बनाना चाहती हैं. इधर, तृणमूल नेता चंद्रिमा भट्टाचार्य ने आरोप लगाया कि भाजपा बंगाल को अशांत करना चाहती है. भूपतिनगर में केंद्रीय जांच एजेंसी के अभियान की आड़ में स्थानीय लोगों को प्रताड़ित किया गया. तृणमूल नेता ने मंच पर गिरफ्तार तृणमूल नेताओं की पत्नियों को भी बुलाया और उनकी हर संभव मदद करने का आश्वासन भी दिया.