WB News : देव के बाद राज चक्रवर्ती ने भी की मिथुन की प्रशंसा
तृणमूल विधायक राज चक्रवर्ती ने कहा कि वह मिथुन चक्रवर्ती का सम्मान करते हैं. भले ही उनकी राजनीतिक विचारधारा अलग क्यों न हो. वह व्यावहारिक रूप से देव की बात का समर्थन करते हैं.
बैरकपुर.
अभिनेता और भाजपा नेता मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में तृणमूल उम्मीदवार देव ने पितातुल्य कहा था. इस पर तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने देव का मजाक भी उड़ाया था. अब एक और तृणमूल नेता ने मिथुन के प्रति सम्मानजनक बात कही है. तृणमूल विधायक राज चक्रवर्ती ने कहा कि वह मिथुन चक्रवर्ती का सम्मान करते हैं. भले ही उनकी राजनीतिक विचारधारा अलग क्यों न हो. वह व्यावहारिक रूप से देव की बात का समर्थन करते हैं. वह सोमवार को बैरकपुर से तृणमूल उम्मीदवार पार्थ भौमिक के साथ नामांकन दाखिल करने गये थे. इस दौरान पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा, “ निजी रिश्ते की जगह देव सही हैं. राजनीति की जगह राजनीति को रखें. राज ने कहा, “ मिथुन चक्रवर्ती का हम सभी सम्मान करते हैं. मैं उन्हें देखते हुए बड़ा हुआ हूं. हम सभी उनका सम्मान करते हैं. राजनीतिक विचारधारा को लेकर मतभेद हो सकते हैं, लेकिन व्यक्तिगत सम्मान अलग चीज है. मैं एक व्यक्ति के रूप में सभी का सम्मान करता हूं.”डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है