कुंतल ने कोर्ट में कहा- या तो सजा दें, नहीं तो रिहा करें

शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कुंतल घोष ने मंगलवार को अदालत में शीघ्र इस मामले की सुनवाई करने की गुहार लगायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 1:34 AM

दो वर्षों से लगातार जेल में हूं, सीबीआइ अभी तक चार्ज गठन को लेकर नहीं है गंभीर

संवाददाता, कोलकाता

शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कुंतल घोष ने मंगलवार को अदालत में शीघ्र इस मामले की सुनवाई करने की गुहार लगायी है.

अदालत सूत्रों के मुताबिक सुनवाई के दौरान न्यायाधीश से उन्होंने कहा, मैं दो साल से जेल में हूं. हम त्वरित सुनवाई चाहते हैं. या तो हमें सजा दे दीजिए, नहीं तो हमें रिहा कीजिए. शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में सीबीआइ इस मामले में आरोप तय कर इस मामले में चार्ज गठन करने के लिए कब पहल करेगी, इसे लेकर कोई गंभीरता सीबीआइ की तरफ से नहीं देखी जा रही है. मंगलवार को सुनवाई के दौरान भी सीबीआइ को जज के सवालों का सामना करना पड़ा. बताया जा रहा है कि शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार कुंतल घोष को मंगलवार को विशेष सीबीआइ अदालत में पेश किया गया. इस दिन सीबीआइ की तरफ से दावा किया गया कि वह आरोप तय करने की स्थिति में है. इस पर काम चल रहा है.

संयोग से, शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार में पूर्व तृणमूल नेता कुंतल घोष और शांतनु घोष का नाम शामिल है. कथित तौर पर दोनों मिलकर नौकरी के लिए कीमत तय करते थे. कुंतल और शांतनु कभी-कभी अवैध नौकरी दिलवाने के लिए कीमत तय करने के लिए आपस में मीटिंग करते थे. बैठक के लिए शहर के कुछ विशिष्ट कॉफी शॉप को चुना जाता था. कुंतल के इस आवेदन पर अदालत में जल्द सुनवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version