Loading election data...

बलात्कारियों की सजा के लिए BJP लाए विधेयक TMC करेगी समर्थन, लेडी डॉक्टर से दरिंदगी मामले में बोले अभिषेक बनर्जी

अभिषेक बनर्जी ने भाजपा से ऐसा विधेयक लाने को कहा जिससे कि बलात्कारियों और हत्यारों को तुरंत सजा मिल सके. उन्होंने कहा है कि टीएमसी इसका समर्थन करेगी.

By Sameer Oraon | August 11, 2024 11:03 AM
an image

कोलकाता : बंगाल में एक लेडी डॉक्टर से हुई दरिंदगी मामले में अभिषेक बनर्जी ने बड़ा बयान दिया है और भाजपा नेताओं के प्रदर्शन को लेकर कड़ी निंदा की है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष को इस मुद्दे पर राजनीति करने के बजाय ऐसे विधेयक पेश लाना चाहिए जिससे बलात्कारियों और हत्यारों को एक सप्ताह अंदर उसके किये की सजा मिल सके. अगर वे ऐसा विधेयक लाती है तो टीएमसी खुद इसका समर्थन करेगी. साथ ही साथ उन्होंने यह भी दावा किया कि उन्हें इस बिल पर कांग्रेस और वाम पंथी दलों का भी समर्थन मिल सकता है.

त्वरित न्याय के लिए केंद्र सरकार लाए विधेयक

अभिषेक बनर्जी ने ये बातें पश्चिम बंगाल के डायमंड हार्बर निर्वाचन क्षेत्र के आमतला में एक प्रशासनिक बैठक के बाद कही है. तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने लेडी डॉक्टर के यौन उत्पीड़न और हत्या के मामले में बीजेपी के सड़क पर प्रदर्शन करने को लेकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं को प्रदर्शन के बजाय त्वरित न्याय के लिए केंद्र सरकार पर विधेयक पारित करने के लिए दबाव डालना चाहिए. टीएमसी खुद इस विधेयक का समर्थन करेगी. उन्हें इस बिल पर कांग्रेस और वामपंथी दलों का भी समर्थन मिल सकता है.

बलात्कारी समाज में रहने लायक नहीं

अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि ऐसे कानून से मुकदमे के लंबा खिंचने पर रोक लगेगी. इससे करदाताओं का पैसा बचाया जा सकेगा. साथ ही यह संदेश जाएगा कि बलात्कारी और हत्यारे के लिए समाज में कोई जगह नहीं है. उन्होंने कहा, ‘‘बलात्कारी समाज में रहने लायक नहीं हैं और इन्हें या तो मुठभेड़ में मार गिराया जाना चाहिए या फिर फांसी पर लटकाया जाना चाहिए.’’

अभिषेक बनर्जी ने बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप

अभिषेक बनर्जी ने हाथरस, उन्नाव, मणिपुर, दिल्ली में निर्भया जैसे मामले और पश्चिम बंगाल की घटनाओं में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को रोकने के लिए न्याय प्रणाली में सुधार का आह्वान किया है. उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधों के लिए त्वरित और निष्पक्ष मुकदमा चलाया जाए. बीजेपी बलात्कार के मामलों में त्वरित न्याय सुनिश्चित करने के बजाय अध्यादेशों के माध्यम से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के निदेशक के कार्यकाल को बढ़ाने पर अधिक ध्यान केंद्रित करती है.

अभिषेक बनर्जी ने बंगाल पुलिस की तारीफ की

टीएमसी के इस नेता ने घटना के 24 घंटे के भीतर बंगाल पुलिस के संदिग्ध को गिरफ्तार करने को लेकर तारीफ की है. साथ ही उन्होंने अस्पतालों में सख्त सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर जोर दिया और रात 10 बजे के बाद लोगों की निर्बाध आवाजाही पर सवाल उठाया. उन्होंने तृणमूल के भीतर जल्द ही संगठनात्मक बदलाव का भी संकेत दिया और पार्टी के सिद्धांतों का पालन नहीं करने वाले उसके सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी बात कही.

बीजेपी बोली- टीएमसी अस्पतालों में महिलाओं को सुरक्षा देने में विफल

वहीं, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने अभिषेक बनर्जी पर अस्पतालों में महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में विफल होने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये टिप्पणी बढ़ते जन आक्रोश को नियंत्रित करने का प्रयास है.

Also Read: Lok Sabha Speaker Election: राजनाथ सिंह ने ममता बनर्जी से मांगा समर्थन, अभिषेक बनर्जी बोले- कांग्रेस ने लिया एकतरफा फैसला

Exit mobile version