एकसाथ लाखों लोग करेंगे गीता पाठ

जल्द ही की जायेगी तिथि की घोषणा

By Prabhat Khabar News Desk | August 11, 2024 1:08 AM

कोलकाता. महानगर के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में लाखों लोगों की मौजूदगी में फिर से गीता पाठ का आयोजन किया जायेगा. लोकसभा चुनाव के पहले भी इस तरह का आयोजन हो चुका है. उस समय कई हिंदू संगठनों ने मिलकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया था. पहली बार इस तरह का आयोजन 2023 में हुआ था. इसके बाद इस वर्ष यह कार्यक्रम होने जा रहा है. चूंकि इस वक्त बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. ऐसे में लाखों कंठों से गीता पाठ का आयोजन कई तरह का संदेश दे रहा है. आयोजकों ने बताया कि गीता पाठ का दिन अभी तय नहीं किया गया है. जल्द ही इसकी घोषणा कर दी जायेगी. इसके आयोजन को लेकर एक सितंबर को सिलीगुड़ी में सनातन संस्कृति संसद की बैठक होने जा रही है. बैठक में शामिल साधु-संत तय करेंगे कि सिलीगुड़ी के किसी बड़े मैदान में 14 या 15 दिसंबर को गीतापाठ का आयोजन किया जायेगा. उत्तर बंगाल के बाद बर्दवान में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. अंत में 2025 के शुरू में ब्रिगेड में विशाल सभा के माध्यम से इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जायेगा. भारत सेवाश्रम संघ के संन्यासी कार्तिक महाराज ने यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा कि बीते साल एक लाख 37 हजार लोगों ने एकसाथ गीतापाठ में शामिल होकर लोगों का ध्यान खींचा था. लेकिन उक्त कार्यक्रम में उत्तर बंगाल के लोग सही तरीके से शामिल नहीं पाये थे. उनकी संख्या काफी कम थी. लिहाजा जनजन तक पहुंचने के लिए इस बार उत्तर बंगाल में अलग से इस कार्यक्रम का आयोजन करने का फैसला लिया गया है. उसके बाद बर्दवान में कार्यक्रम होगा. अंत में ब्रिगेड में कार्यक्रम किया जायेगा.

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ सड़कों पर उतरने की तैयारी, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ कार्तिक महाराज सड़कों पर उतरने की तैयारी कर रहे हैं. इस बाबत शनिवार को उनलोगों ने राज्यपाल सीवी आनंद बोस को ज्ञापन सौंपा. कार्तिक महाराज का कहना है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ-साथ अन्य अल्पसंख्यक समुदाय की सुरक्षा को लेकर वे चिंतित हैं. 17 अगस्त को वे श्यामबाजार पांचमाथा मोड़ पर एक सभा करेंगे, जिसमें सभी धर्मों के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version