क्रेडिट कार्ड एक्टिवेट कराने में व्यवसायी के खाते से गायब हुए लाखों रुपये
लाखों रुपये की जालसाजी के मामले में हावड़ा सिटी पुलिस अंतर्गत साइबर क्राइम थाने की पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने रुपये बरामद कर ली है, लेकिन खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
रुपये बरामद कर पुलिस ने पीड़ित को लौटाये हावड़ा. लाखों रुपये की जालसाजी के मामले में हावड़ा सिटी पुलिस अंतर्गत साइबर क्राइम थाने की पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने रुपये बरामद कर ली है, लेकिन खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस ने बताया कि मामले की जांच जारी है. कुछ युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. जानकारी के अनुसार पीड़ित व्यवसायी ललित कुमार झंवर ने शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया कि चार मई को एक युवक ने क्रेडिट कार्ड को एक्टिवेट करने के लिए मोबाइल पर एप डाउनलोड करने के लिए कहा. युवक के कहने पर उन्होंने एप डाउनलोड किया. एप डाउनलोड होते ही उनके खाते से 1,89,743 रुपये निकल गये. ठगी का शिकार होते ही वह साइबर क्राइम थाने पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज करायी. पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और कुल रकम बरामद कर पीड़ित व्यवसायी को सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है