पार्टी को वोट नहीं देनेवालों के नाम लक्खी भंडार योजना से काट देना चाहिए : तृणमूल कांग्रेस नेता
लक्खी भंडार योजना से काट देना चाहिए
कोलकाता. कुछ लोग लक्खी भंडार का रुपया पा रहे हैं, लेकिन वे भाजपा को वोट दे रहे हैं. ऐसे लोगों के नाम इस योजना से काट देना चाहिए. यह समझाने की जरूरत है. 21 जुलाई की सभा को लेकर आयोजित बैठक में दिनहाटा दो नंबर ब्लॉक तृणमूल अध्यक्ष दीपक कुमार भट्टाचार्य ने ये बातें कहीं. उनके इस बयान के बाद जिले में विपक्ष ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. बाद में तृणमूल नेता ने सफाई देते हुए कहा कि उनके बयान को विकृत कर विश्लेषण किया जा रहा है. बैठक में तृणमूल नेता भट्टाचार्य ने कहा कि लक्खी भंडार का पैसा राज्य सरकार दे रही है. यह पैसा केंद्र सरकार का नहीं है. यह तृणमूल सरकार दे रही है. यह लोगों को समझने की जरूरत है. कूचबिहार जिले के भाजपा सचिव बिराज बोस ने कहा कि लक्खी भंडार हो या कोई अन्य योजना, सभी करदाताओं के पैसे चलती है. यह तृणमूल कांग्रेस की पैतृक संपत्ति नहीं है. इस तरह का बयान लोकतंत्र के लिए खतरनाक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है