कोलकाता स्टेशन से शराब की बड़ी खेप जब्त, दो अरेस्ट

एक आरोपी कमरहट्टी, तो दूसरा बिहार के वैशाली जिले का निवासी

By Prabhat Khabar News Desk | August 5, 2024 1:35 AM

कोलकाता . आरपीएफ पोस्ट कमांडर आरसी जोशी एवं आइपीएफ मनोज कुमार द्वारा गठित टीम ने कोलकाता स्टेशन से अंग्रेजी शराब व बीयर की बड़ी खेप जब्त करने में सफलता पायी है. आरपीएफ कर्मी अनीता मिनोट, राजू पंडित, अरविंद यादव, रवि कुमार, अखिलेश यादव आदि ने रविवार सुबह करीब नौ बजे कोलकाता रेलवे स्टेशन पर अभियान चलाया. इस दौरान दो लोगों पर नजर पड़ी, जो स्टेशन के एफओबी पर भारी सामान लेकर जा रहे थे. एक के पास भारी ट्रॉली बैग और दूसरे के पास बड़ा बैग था. संदेह होने पर आरपीएफ व केओएए-टी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने दोनों को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में उनकी बातें संदिग्ध लगीं. इसके बाद उनके पास मौजूद बैगों की जब तलाशी ली गयी, तो उसमें से शराब की 24 और बीयर की 48 बोतलें (केन बीयर) बरामद की गयीं, जिसे जब्त कर लिया गया. आरोपियों की पहचान कमरहट्टी के 13 माथुर ठाकुर लेन निवासी मोहम्मद तौशीफ हुसैन मल्लिक (28) और बिहार के वैशाली जिले के राघवपुर थाना क्षेत्र निवासी दीनानाथ कुमार (25) के रूप में हुई है. आरोपियों के पास से जब्त की गयी शराब की कीमत करीब 22800 रुपये बतायी जा रही है. आरपीएफ ने आगे की कार्रवाई के लिए दोनों आरोपियों को जीआरपी के हवाले कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version