9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बुद्धदेव भट्टाचार्य को नम आंखों से दी गयी अंतिम विदाई

पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को यहां मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य मुख्यालय में शुक्रवार को अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे.

कोलकाता. पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य को यहां मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के राज्य मुख्यालय में शुक्रवार को अंतिम विदाई देने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे. शोक संतप्त लोगों में से कुछ ने नम आंखों से, जबकि कइयों ने मुट्ठी बांधकर लाल सलामी के जरिये भट्टाचार्य को श्रद्धांजलि दी. कई लोग भट्टाचार्य की तस्वीरें भी लिए हुए थे. माकपा के राज्य मुख्यालय में अंतिम दर्शन के लिए रखा गया भट्टाचार्य का पार्थिव शरीर लाल झंडे में लिपटा और फूलों से ढका हुआ था. पार्टी के वरिष्ठ सदस्यों के साथ-साथ अनुभवी नेताओं से लेकर युवा राजनेताओं ने भट्टाचार्य को श्रद्धांजलि दी. पार्टी मुख्यालय पर मौजूद लोगों ने भट्टाचार्य को शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और औद्योगिक विकास में सुधार की दिशा में उनके प्रयासों के लिए याद किया और बताया कि कैसे उनके दृष्टिकोण ने भविष्य की प्रगति के लिए आधार तैयार किया था. माकपा के दिग्गज नेता ने राज्य के राजनीतिक परिदृश्य पर एक अमिट छाप छोड़ी है. उन्हें राज्य के औद्योगिकीकरण के प्रयासों के लिए जाना जाता था. विस्तृत खबर पेज 02 पर

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें