पश्चिम बंगाल : बेलूड़ मठ में गंगा तट पर हुआ स्वामी स्मरणानंद महाराज का अंतिम संस्कार, देखें तस्वीरें
स्वामी स्मरणानंद महाराज विधिपूर्वक सारी प्रक्रियाओं को पूरा किया गया. इस दौरान बेलूड़ मठ के अन्य महाराज, मठ के अनुयायी और सारे भक्तगण मौजूद रहे. उनका अंतिम संस्कार गंगा तट पर हुआ.
रामकृष्ण मठ और रामकृष्ण मिशन के अध्यक्ष स्वामी स्मरणानंद महाराज (95) की बुधवार रात नौ बजे के करीब बेलूड़ मठ के गंगा तट पर अंत्येष्टि कर दी गयी. मंगलवार को दक्षिण कोलकाता के एक अस्पताल में महाराज का निधन हो गया था. वह 95 वर्ष के थे.
स्वामी स्मरणानंद महाराज के पार्थिव शरीर को बेलूड़ मठ के सांस्कृतिक भवन में रखा गया. इसके बाद पार्थिव शरीर को रात करीब 8.15 बजे बेलूड़ मठ के मठबाड़ी चताल में लाया गया.
वहीं स्वामी विवेकानंद, स्वामी ब्रह्मानंद, स्वामी शिवानंद रहते थे. महाराज को भी वहीं कुछ देर रखा गया. फिर महाराज के पार्थिव शरीर को माता के मंदिर में लाया गया.
वहां माता के सामने बेटे को गंगा स्नान कराने के पश्चात नये वस्त्र पहनाये गये. भिक्षुओं के सभी संस्कारों का पालन किया गया. कुछ देर महाराज को उनके आवास में रखने के बाद गंगा तट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया.
इस दौरान विधिपूर्वक सारी प्रक्रियाओं को पूरा किया गया. बेलूड़ मठ के अन्य महाराज, उनके अनुयायी और सारे भक्तगण मौजूद रहे.