घुसिघाटा लॉक गेट में लीकेज, 15 दिनों में मरम्मत करने का आदेश
पर घुसिघाटा के पांच नंबर लॉक गेट में लीकेज की वजह से फाटक बंद होने पर भी ज्वार के समय नदी का पानी लॉक गेट में घुस जा रहा है.
कोलकाता. महानगर के सीवर के 75 फीसदी पानी की निकासी विद्याधरी नदी में की जाती है, जबकि 25 फीसदी पानी की निकासी गंगा में की जाती है. घुसिघाटा लॉक गेट के जरिये पानी को विद्याधरी नदी में छोड़ा जाता है. पर घुसिघाटा के पांच नंबर लॉक गेट में लीकेज की वजह से फाटक बंद होने पर भी ज्वार के समय नदी का पानी लॉक गेट में घुस जा रहा है. लॉक गेट में पानी घुसने से निगम चिंतित है, क्योंकि अगर कोलकाता में भारी बारिश होती है, तो सड़कों पर बारिश का पानी भर सकता है. इस स्थिति में विद्याधरी नदी में ज्वार के समय लॉक गेट में पानी घुसने से महानगर में जल जमाव की समस्या और अधिक जटिल हो सकती है. ऐसे में कोलकाता नगर निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग के मेयर परिषद के सदस्य तारक सिंह ने निगम के ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों के साथ इस लॉक गेट का दौरा किया. श्री सिंह ने अधिकारियों को अगले 15 दिनों में लॉक गेट के क्षतिग्रस्त हिस्से की मरम्मत करने का निर्देश दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है