आरजी कर अस्पताल के सीनियर डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द
आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म एवं हत्या की घटना के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है
कोलकाता. आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक महिला जूनियर डॉक्टर से दुष्कर्म एवं हत्या की घटना के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन जारी है. अब उन्होंने इमरजेंसी विभाग को भी बंद रखने का निर्णय लिया है. ऐसा होने पर सोमवार को अस्पताल में स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा सकती है. इसके मद्देनजर अस्पताल प्रबंधन ने सीनियर डॉक्टरों और गैर चिकित्सा कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. वहीं, छुट्टी पर चल रहे चिकित्सकों एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अविलंब ड्यूटी ज्वाइन करने का निर्देश दिया गया है. रविवार को अस्पताल प्रबंधन द्वारा नोटिस जारी किया गया, जिसमें कहा गया है कि यह आदेश आज से ही प्रभावी होगा. साथ ही अस्पताल के सभी कर्मचारियों को उनके लिए निर्धारित ड्रेस और पहचान पत्र के साथ ही काम करने का निर्देश दिया गया है. यह नोटिस अस्पताल अधीक्षक प्रोफेसर डॉ संजय वशिष्ठ द्वारा जारी किया गया. हालांकि, नोटिस जारी करने के कुछ ही घंटों के भीतर उन्हें पद से हटा दिया गया. लेकिन नोटिस को प्रभावी रखा गया है. बता दें कि शनिवार से अस्पताल की सेवाएं बाधित हैं. महानगर समेत राज्य के अन्य सरकारी अस्पतालों में भी यही हाल है. मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है