22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेफ्ट, कांग्रेस व तृणमूल के पास विकास का कोई विजन नहीं : मोदी

बर्दवान-दुर्गापुर तथा बर्दवान पूर्व लोकसभा सीट से खड़े भाजपा प्रार्थी दिलीप घोष और असीम कुमार सरकार के समर्थन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्दवान शहर के पास तालित स्थित शिउली रोड पर साईं कॉम्प्लेक्स मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा में भाग लिया

मुकेश तिवारी, बर्दवान/पानागढ़ . बर्दवान-दुर्गापुर तथा बर्दवान पूर्व लोकसभा सीट से खड़े भाजपा प्रार्थी दिलीप घोष और असीम कुमार सरकार के समर्थन में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बर्दवान शहर के पास तालित स्थित शिउली रोड पर साईं कॉम्प्लेक्स मैदान में आयोजित विजय संकल्प सभा में भाग लिया. इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा की सबसे बड़ा आप लोगों का आशीर्वाद है, जो मुझे मिल रहा है और यह दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है .आपका आशीर्वाद ही है, जो मुझे बल देता है. मुझे ऊर्जा प्रदान करता है. नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोई एक बार पीएम बनता है, तो वह इतिहास को छू लेता है और मैं दो-दो बार बना हूं, लेकिन मैं मौज करने के लिए नहीं बना हूं, बल्कि देश के 140 करोड लोगों की सेवा करने के लिए बना हूं. नरेंद्र मोदी ने आह्वान करते हुए कहा कि मेरा एक ही सपना है और वह है आपके सपने को पूरा करना. मोदी ने कहा कि मुझे ज्यादा से ज्यादा आपका आशीर्वाद चाहिए, ताकि मैं ज्यादा से ज्यादा आपकी सेवा कर सकूं और देश की सेवा कर सकूं. मोदी ने कहा कि मेरे पास है ही क्या, ना आगे कुछ है ना ही पीछे कुछ है और ना ही मुझे किसी के नाम कुछ करके जाना है. मेरे लिए तो आप सभी ही परिवारजन हो. मेरा भारत मेरा परिवार है. अगर कोई मेरा वारिश है तो देश के बच्चे ही मेरे वारिश हैं. मैं उनके लिए कुछ छोड़ कर जाना चाहूंगा. मोदी ने कहा कि मुझे जो कुछ भी करना है सिर्फ और सिर्फ आपके लिए, आपको बच्चों के लिए, आपके वारिश के लिए करना है. पीएम मोदी ने कहा कि विकसित भारत बनाने के लिए आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए दिन-रात एक किया हूं और यह सब अपने लिए नहीं, अपने भारत के लोगों के लिए कर रहा हूं. यही मेरा परिवार है. मोदी ने कहा कि आपके सपनों के लिए संकल्प लेकर जी रहा हूं. मोदी ने कहा कि जब मैं आपकी गरीबी देखता हूं, आपकी परेशानी को देखता हूं, तो मेरी छटपटाहट बढ़ जाती है, क्योंकि मैं बचपन में इन सब चीजों को देखा हूं. इसलिए मुझे यह सब चीज याद आ जाती है. परिवार के लोगों को मशक्कत करते देखा है. मैंने जिया है. इसलिए मैं नहीं चाहता कि अब कोई भी भारतीय ऐसी गरीबी में जीने के लिए मजबूर हों. पीएम मोदी ने कहा कि तृणमूल, कांग्रेस और लेफ्ट रात दिन क्या कर रहे हैं. वह कहते हैं कि मोदी का सर फोड़ दो, मोदी को गोली मार दो, लेकिन मैं भी डरने वाला नहीं. मोदी ने कहा कि ईमानदार लोग यह समझ लें कि कामगार लोग कभी डरते नहीं हैं. नरेंद्र मोदी ने हुंकार भरते हुए कहा कि मैं गरीबी से निकला हूं, इसलिए मैं डरने वाला नहीं हूं. मेरी डिक्शनरी में डरना नहीं लिखा है. पीएम मोदी ने कहा कि मुझे जितनी गालियां देनी है दो, लेकिन मैं गरीब देश के लोगों का सेवा करता रहूंगा. नरेंद्र मोदी ने कहा कि लेफ्ट, कांग्रेस और तृणमूल के पास विकास का कोई विजन नहीं है. मोदी ने कहा कि लेफ्ट कांग्रेस और टीएमसी किसी राज्य का क्या हाल कर सकती है यह आप लोग अच्छी तरह से जानते हैं. मोदी ने कहा कि लेफ्ट ने त्रिपुरा में राज किया और उसकी सूरत बिगाड़ कर रख दी. पिछले पांच साल में बीजेपी ने वहां की सूरत को सुधार दिया. देश का विकास करना इन सबों की बात नहीं है. मोदी ने कहा कि इन्हें सिर्फ एक ही काम आता है वोट के लिए समाज को बांटो. मोदी ने कहा कि बंगाल के एक विधायक ने अपने भाषण में कहा कि यहां के हिंदुओं को दो मिनट में भागीरथी में बहा देंगे. यह कौन सी भाषा है भाई. यह कौन-सा पॉलीटिकल कल्चर है. हिंदुओं को बहा दोगे. मोदी ने हुंकार भरते हुए कहा कि बंगाल में हिंदुओं के साथ क्या हो रहा है. मोदी ने कहा कि मालूम पड़ता है कि बंगाल में हिंदुओं को दूसरे दर्जे का नागरिक बना दिया गया है. यहां के हिंदुओं को जगने की जरूरत है. मौके पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार और अन्य नेता गण मौजूद थे. मोदी ने कहा की संदेशखाली में हमारी बहनों के साथ तृणमूल कांग्रेस की सरकार में इतना बड़ा अपराध हुआ. देश अपराधियों पर कार्यवाही की मांग करता रहा और तृणमूल सरकार अपराधियों को बचाती रही, क्योंकि उस गुनाहगार का नाम शाहजहां शेख था. वहां की बहनों ने संदेशखाली की मुसीबतों का एक गीत गया और मैं अपने आंसू नहीं रोक पाया. मोदी ने कहा कि तृणमूल तुष्टीकरण की राजनीति कर रही है. दूसरी ओर आज ही बीरभूम जिले में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोलपुर सीट से खड़ी भाजपा प्रार्थी प्रिया साहा और बीरभूम लोकसभा सीट से खड़े भाजपा प्रार्थी देवतानु भट्टाचार्य के समर्थन में लाभपुर के अहमदपुर में जनसभा को संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें