इस्लामपुर में वाममोर्चा के कार्यकर्ताओं ने एसपी दफ्तर का घेराव किया, पुलिस से हुई धक्का-मुक्की
प्रदर्शन के दौरान एसपी दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा हुआ, जिसे काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान वामो कर्मियों की पुलिस के हाथापाई भी हो गयी
संवाददाता, कोलकाता
चोपड़ा कांड में माकपा के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम समेत अन्य लोगों के खिलाफ दायर मामले को वापस लेने, अस्त्र कारखानों को खत्म करने व अपराधियों को सजा दिलाने संबंधी मांगों को लेकर वामपंथियों ने उत्तर दिनाजपुर के इस्लामपुर में एसपी दफ्तर के घेराव का एलान किया गया था.
इसी क्रम में प्रदर्शन के दौरान एसपी दफ्तर के बाहर जमकर हंगामा हुआ, जिसे काबू करने के लिए पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी. इस दौरान वामो कर्मियों की पुलिस के हाथापाई भी हो गयी.
उल्लेखनीय है कि 30 जून को चोपड़ा में जेसीबी की दादागीरी का वीडियो वायरल हुआ था, जिसकी प्रभात खबर वीडियो की पुष्टि नहीं करता. वीडियों में देखा जा रहा है कि तृणमूल नेता जेसीबी व अन्य लोग एक युवक व युवती को जमीन पर पटक कर पीट रहे हैं और स्थानीय लोग देख रहे थे. लेकिन किसी ने उन्हें बचाने की कोई कोशिश नहीं की थी. घटना को लेकर उक्त युवती ने चोपड़ा थाना में मोहम्मद सलीम व अमित मालवीय के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी थी. मामले को लेकर वाममोर्चा का आरोप है कि अपराधियों को बचाने व मूल मुद्दे से भटकाने के लिए नेताओं के नाम पर दबाव में फर्जी मामला दर्ज किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है