अमर्त्य सेन के साथ राज्य के वामपंथी नेताओं ने की बैठक

लोकसभा व विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद माकपा अब लोगों से राय ले रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 12, 2024 10:23 PM

कोलकाता. लोकसभा व विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन के बाद माकपा अब लोगों से राय ले रही है. पार्टी में हार के कारणों का विश्लेषण तो हो ही रहा है, आम लोगों से भी प्रतिक्रिया ली जा रही है. इसी कड़ी में माकपा की ओर से नोबेल पुरस्कार विजेता अमर्त्य सेन से भी संर्पक साधा गया था. माकपा राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि श्री सेन के साथ तकरीबन दो घंटे तक सकारात्मक बैठक हुई. बैठक में उन्होंने राय दी जो राज्य में वामपंथी आंदोलन को मजबूत करने व भविष्य की रणनीति तय करने में सहायक होगा. अमर्त्य सेन के साथ हुई बैठक में सलीम के अलावा वाममोर्चा के चेयरमैन बिमान बसु के अलावा केंद्रीय कमेटी के सदस्य भी शामिल थे. अपने सोशल मीडिया पोस्ट में वामपंथी नेताओं ने इस बैठक को काफी अहम व लाभदायक बताया. अमर्त्य सेन की याददाश्त और उनके अनुभवों का जिक्र करते हुए राज्य में वामपंथी आंदोलन को लेकर उनके आग्रह और सुझाव पर गौर किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version