बुद्धदेव भट्टाचार्य की याद में निकले मौन जुलूस
गुरुवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व दिग्गज माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का कोलकाता में उनके आवास पर देहांत हो गया. दुर्गापुर के विकास में उनके असाधारण अवदान को देखते हुए यहां के सिटी सेंटर इलाके से वामपंथी संगठनों ने मौन जुलूस निकाला, जो विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा.
दुर्गापुर.
गुरुवार को राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व दिग्गज माकपा नेता बुद्धदेव भट्टाचार्य का कोलकाता में उनके आवास पर देहांत हो गया. दुर्गापुर के विकास में उनके असाधारण अवदान को देखते हुए यहां के सिटी सेंटर इलाके से वामपंथी संगठनों ने मौन जुलूस निकाला, जो विभिन्न इलाकों से होकर गुजरा. दुर्गापुर नगर निगम कार्यालय से निकले मौन जुलूस में बड़ी संख्या में माकपा के नेता, कैडर व समर्थक शामिल हुए. माकपा के पूर्व विधायक विपेंद्रु चक्रवर्ती ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के विचारों को आगे बढ़ाना हर वामपंथी कैडर का कर्तव्य है. बुद्धदेव ने कृषि व उद्योग को बढ़ावा देने की दिशा में जो कार्य शुरू किये थे, वो जारी रहते तो पश्चिम बंगाल तरक्की करता. उद्योग व कृषि के तालमेल से ही बंगाल की प्रगति व तरक्की संभव है. विधायक के मुताबिक दुर्गापुर का विकास करने की दिशा में पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का योगदान कभी भुलाया नहीं जा सकता. दुर्गापुर को औद्योगिक क्षेत्र में बदलने में दिवंगत बुद्धदेव ने कई व्यावहारिक कार्य किये.बुद्धदेव भट्टाचार्य के कर-कमलों से यहां एल एंड टी सीमेंट फैक्टरी(अल्ट्राटेक), एसपीएस ग्रुप, विधान नगर के आधुनिक मिशन अस्पताल, गांधी मोड़ के आइटी पार्क, सिटी सेंटर के सुहट्ट मॉल, बस्तीवासियों के लिए सोनारतुरी आवासन का उद्घाटन हुआ था. इसके अलावा बुद्धदेव के उद्यम से ही सिटी सेंटर का सृजनी सभागार भी बन कर तैयार हुआ था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है