कोलकाता.
फिलिस्तीन के लोगों के संग्राम को सलाम जताने, गाजा पट्टी में इजराइल के लागातर हमले व महिलाओं व बच्चों की हो रहीं मौतों के विरोध में वामपंथियों के आह्वान पर एक जुलूस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. जुलूस धर्मतला स्थित लेनिन मूर्ति के समीप से शुरू हुआ, जो अमेरिकन सेंटर तक गया. वहां एक विरोध सभा के बाद समाप्त हुआ. जुलूस का नेतृत्व राज्य वाममोर्चा के चेयरमैन विमान बसु ने किया. सभा में वक्ताओं ने फिलिस्तीन पर हमले बंद करने और वहां तुरंत मानवीय सहायता देने की मांग की. हालांकि जुलूस में शामिल लोगों ने एक बार भी हमास व हूति जैसे संगठनों को आतंकवादी संगठन नहीं कहा. इसके साथ ही हमास द्वारा इजराइल के बेकसूर महिलाओं, बच्चों और बंधक बनाये लोगों को बिना शर्त तुरंत रिहा करने की भी मांग नहीं की गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है