लॉकेट पर कानूनी कार्रवाई हो : असित मजूमदार
चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार ने चुंचुड़ा में प्रेस काॅन्फ्रेंस करके भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है.
हुगली. चुंचुड़ा के विधायक असित मजूमदार ने चुंचुड़ा में प्रेस काॅन्फ्रेंस करके भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने कहा कि लॉकेट ने एडीएम के पास काउंटिंग रुकवाने के लिए पत्र दिया है. साथ ही उन्होंने एक सरकारी कागजात पेश किया है और बताया है कि मतगणना के लिए कौन कर्मचारी नियुक्त किया गया है. यह कागजात उनके पास कैसे पहुंचा. इसकी जांच होनी चाहिए और उन्हें सरकारी कागजात चोरी करने के मामले में उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, वह जिला अधिकारी मुक्ता आर्य से कार्रवाई करने की मांग करेंगे. अगर सरकारी विभाग का कोई कर्मचारी यह कागजात उन तक पहुंचाया है, तो उन पर भी कार्रवाई होनी चाहिए. लॉकेट के खिलाफ बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा कि लॉकेट के माथे पर एक्स एमपी लिखा जा चुका है. आज जो कुछ भी कर रही हैं, वह नौटंकी है. इसके पहले एचआइटी कॉलेज के सामने प्रशासन को चार घंटे तक बिना किसी कारण के व्यस्त रखी थीं, ऐसा उनको नहीं करना चाहिए था. वह हर बात पर मतगणना बंद करने की बात कर रही हैं और कह रही हैं कि वह किसी अवस्था में काउंटिंग नहीं होने देंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है