चिनाकुड़ी खदान हादसे के पीड़ितों को मदद के ऐलान से जामुड़िया के विधायक घिरे

मुश्किल. पीड़ितों को एक-एक लाख रुपये देने की बात कह कर फंसे विधायक हरेराम सिंह

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 9:51 PM

आसनसोल.

कोयला खदान श्रमिक कांग्रेस (आइएनटीटीयूसी) के महासचिव सह जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह का चिनाकुड़ी खदान में मारे गये श्रमिकों के क्रियाकर्म के लिए एक-एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा उनके लिए मुसीबत बन गयी. भाजपा आसनसोल सांगठनिक जिला कमेटी की ओर से लोकसभा चुनाव की घोषणा के बाद इस तरह किसी को आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा को आदर्श चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन बताकर राज्य के मुख्य चुनाव आयुक्त (सीइओ) से शिकायत की गयी है. भाजपा जिलाध्यक्ष बप्पा चटर्जी ने कहा जामुड़िया के विधायक श्री सिंह ने चिनाकुड़ी के सभी के समक्ष मृतक के परिजनों को अपने यूनियन के फंड से एक-एक लाख रुपये देने की घोषणा की. चुनाव के दौरान वोट खरीदने की यह एक साजिश है. मारे गये श्रमिकों को लेकर राजनीति करने का प्रयास किया जा रहा है. इससे पूर्व भी खदानों में सैकड़ों हादसे हुए हैं, जिसमें दर्जनों श्रमिकों की जान भी गयी है. विधायक श्री सिंह अपने यूनियन के फंड से किन-किन श्रमिकों को एक-एक लाख रुपये दिया है, बताएं. चुनाव के दौरान हमदर्दी दिखाने का प्रयास किया जा रहा है. इसके खिलाफ उचित कार्रवाई करने की शिकायत सीइओ से की गयी है. विधायक श्री सिंह ने कहा कि मृतक के परिजनों के पास दाह संस्कार के लिए पैसा नहीं था, इसलिए एक-एक लाख रुपये यूनियन के फंड से देने की बात कही. इससे पूर्व भी कुनुस्तोरिया में दो श्रमिकों की मौत हुई थी, उसमें भी यूनियन की ओर से एक-एक लाख रुपये दिया गया था. यह मानवता है. गौरतलब है कि इसीएल सोदपुर एरिया अधीन चिनाकुड़ी खदान एक व दो के पिट नम्बर दो में मंगलवार को गाइड रोप प्लेटफॉर्म के प्रतिस्थापन और मरम्मत कार्य के दौरान हुई हादसे में दो ठेका श्रमिकों अनिल यादव और आकाश बाउरी की मौत हो गयी थी. मारे गये दोनों श्रमिकों के परिजनों को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर बुधवार को सुबह से ही सभी राजनीतिक पार्टी और यूनियन के नेता अपने समर्थकों के साथ मौजूद थे. प्रबंधन और यूनियन नेताओं के बीच मुआवजा को लेकर सहमति बनी. जिसमें नोटिस इनवाईटिंग टेंडर (एनआइटी) के गाइड लाइन के आधार लर अनुग्रह राशि 15 लाख रुपये, अंतिम क्रियाकर्म के लिए तत्काल 50 हजार रुपये, आश्रित को ठेका श्रमिक की नौकरी, मृतक के बच्चों को शिक्षा में आर्थिक मदद का समझौता हुआ. इस समझौता के होने के बाद जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने घोषणा की कि वे अपने यूनियन के फंड से मृतक के परिजनों को उनके अंतिम-क्रियाकर्म के लिए एक-एक लाख रुपये देंगे. उसके बाद से ही राजनीति गरमा गयी. विधायक पर हो कानूनी कार्रवाई : भाजपाभाजपा आसनसोल सांगठनिक जिला की ओर से सीइओ को भेजे गये शिकायत में कहा गया कि इसीएल चिनाकुड़ी कोलियरी के माइन्स एक व दो में दो अप्रैल को दुर्घटना हुई. जिसमें दो ठेका श्रमिक अनिल यादव और आकाश बाउरी की मौत हो गयी थी. लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता 2024 लागू है. इसके बावजूद तृणमूल के नेता व जामुड़िया के विधायक हरेराम सिंह ने अपने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सार्वजनिक स्थान पर मीडिया के समक्ष मृतक के परिजनों को पार्टी की ओर एक-एक लाख रुपये भुगतान करने की बात कही. विधायक श्री सिंह की गतिविधि आदर्श आचार संहिता के खंड VII पैसा 6(ए) के तहत एक गंभीर उल्लंघन है. श्री सिंह ने कानून के उल्लंघन किया है. इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई की अपील की गयी है.

Next Article

Exit mobile version