जयंत सिंह के अवैध मकान पर लगा कानूनी नोटिस
त्तर 24 परगना के कमरहट्टी नगरपालिका ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि वार्ड 10 में अड़ियादह के मौसमी मोड़ से सटे जयंत सिंह का दूधिया सफेद बंगला अवैध है.
48 घंटे के अंदर मांगा गया है लिखित स्पष्टीकरण प्रतिनिधि, बैरकपुर. उत्तर 24 परगना के कमरहट्टी नगरपालिका ने पहले ही जानकारी दे दी थी कि वार्ड 10 में अड़ियादह के मौसमी मोड़ से सटे जयंत सिंह का दूधिया सफेद बंगला अवैध है. शुक्रवार को पालिका के अधिकारियों ने उस घर पर कानूनी नोटिस लटका दिया. सूत्रों के मुताबिक, नोटिस जमीन मालिक दिलीप मुखर्जी व नानी गोपाल मुखर्जी के नाम पर दिया गया है. इसमें बताया गया कि तीन मंजिला मकान नगरपालिका की अनुमति के बिना बनाया गया था, जो एक दंडनीय अपराध है. नगरपालिका ने नोटिस मिलने के 48 घंटे के अंदर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है. नोटिस में यह भी चेतावनी दी गयी है कि अवैध निर्माण को बाद में तोड़ा भी जा सकता है. कमरहट्टी के चेयरमैन गोपाल साहा ने कहा कि जमीन का रिकॉर्ड और म्यूटेशन किसी और व्यक्ति के नाम पर है. उनके नहीं मिलने पर जमीन पर बने मकान पर नोटिस लगा दिया गया और समय सीमा तय कर दी गयी. बाद में कानून के मुताबिक कार्रवाई की जायेगी. अड़ियादह में मौसमी मोड़ से सटे प्रताप रुद्र लेन पर जयंत के दो घर हैं. पुश्तैनी, इसमें खटाल है. जयंत ने हाल ही में पैतृक घर के पास एक जलाशय के बगल में छोड़ी गयी भूमि पर एक और दूधिया सफेद बंगला बनाया है. आरोप है कि कुछ साल पहले जयंत सिंह ने रातोंरात इस जमीन पर कब्जा कर लिया और वहां निर्माण शुरू करा दिया. कुछ ही वर्षों में इस भूमि पर एक आकर्षक तीन मंजिला बंगला बनाया गया. जब मीडिया ने इस घर के निर्माण की वैधता पर सवाल उठाये, तो नगरपालिका ने बताया कि यह घर अवैध रूप से बनाया गया था. फिर नगरपालिका की ओर स इसके खिलाफ कार्रवाई शुरू की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है