कोलकाता.
महानगर के प्रख्यात अंग्रेजी माध्यम के स्कूल को अपना घर बनाकर वहीं से चुनाव कार्य करने का आरोप उत्तर कोलकाता लोकसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार सुदीप बंद्योपाध्याय पर लगा है. आरोप यहां से भाजपा उम्मीदवार तापस राय ने लगाया है. उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र देकर कार्रवाई करने की मांग की है. तापस राय का आरोप है कि उक्त विद्यालय का उपयोग मतदान केंद्र के रूप में चुनाव आयोग करता है. तापस राय का आरोप है कि सुदीप बंद्योपाध्याय का यह कदम चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन है. चुनाव आयोग को भेजे गये अपने पत्र में तापस राय ने लिखा : सुदीप बंद्योपाध्याय 72/4ए/3 कोलकाता-14 के हैं. वहीं, पर उक्त स्कूल भी है. स्कूल के परिसर में ही स्थित दो फ्लैट में एक को निवास स्थान व दूसरे को पार्टी कार्यालय बनाकर सुदीप चुनाव कार्य कर रहे हैं. तापस राय का आरोप है कि अपने राजनीतिक रसूख का इस्तेमाल करके सुदीप वहीं दखल अभियान भी चलाये हुए हैं. सुदीप के इस कदम से स्कूल के ज्यादातर छात्रों के अभिवावक नाराज हैं. इससे छात्रों के आने-जाने व पढ़ाई प्रभावित हो रही है. तापस ने पत्र में लिखा है कि उक्त स्कूल का भवन मतदान केंद्र के रूप में प्रयोग किया जाता है. अगर कोई उम्मीदवार वहां से चुनाव प्रचार कर रहा है, तो उक्त स्कूल को मतदान केंद्र के रूप में कैसे प्रयोग किया जा सकता है. इसके लिए उन्होंने चुनाव आयोग से सख्त कदम उठाने की मांग करते हुए चुनाव संपन्न होने तक सुदीप के वहां रहने व चुनाव कार्यालय पर रोक लगाने की मांग की है. तापस ने और आरोप लगाया कि उक्त स्कूल के पास ही सुदीप ने अवैध निर्माण कराया है, जहां से उनके सांसद दफ्तर व उनकी विधायक पत्नी का काम होता है. उक्त अवैध दफ्तर को तोड़ने की भी मांग की गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है