सोमवार तक महानगर समेत दक्षिण बंगाल में हल्की बारिश के आसार
अगले सोमवार तक महानगर समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. लेकिन इससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा.
कोलकाता. अगले सोमवार तक महानगर समेत दक्षिण बंगाल के विभिन्न जिलों में हल्की बारिश की संभावना है. लेकिन इससे गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद नहीं है. तापमान 37 से 38 डिग्री सेल्सियस के बीच बना रहेगा. गुरुवार को आर्द्रता 80 फीसदी रही. गुरुवार को भी कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में हल्की बारिश हुई. इससे कुछ राहत मिली. लेकिन यह स्थायी नहीं है. उत्तर बंगाल के जिलों में भी अगले मंगलवार तक बारिश जारी रहने की संभावना है. अलीपुर स्थित मौसम विभाग ने बताया कि 13 जून से पहले दक्षिण बंगाल में माॅनसून प्रवेश नहीं कर रहा है. अगले तीन दिनों में पश्चिम बंगाल के तटीय जिलों में तापमान दो से चार डिग्री तक बढ़ सकता है. गुरुवार को महानगर का न्यूनतम तापमान 29.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है. वहीं, अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से दो डिग्री अधिक है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है