19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : वज्रपात से तीन की मौत, तीन जख्मी

आकाशीय बिजली का कहर, ठनका से पुरुलिया में दो और पूर्व बर्दवान में एक की मौत

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान के कटवा व केतुग्राम में कालवैशाखी के दौरान वज्रपात की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गयी, जबकि एक किशोरी बुरी तरह जख्मी होकर अस्पताल में भर्ती है. पुलिस ने मृतका का नाम पुरम मांझी(49) और ठिकाना कटवा थाना क्षेत्र का कमल बागदी मोहल्ला बताया है. सोमवार शाम को ही जिले के केतुग्राम थाना क्षेत्र के पलिता गांव के आदिवासी मोहल्ले की सुष्मिता सोरेन (11) नामक लड़की बिजली गिरने से बुरी तरह घायल हो गयी. अचेत लड़की को परिजन नजदीकी बोलपुर महकमा अस्पताल ले गये. वहां उसका इलाज चल रहा है. पीड़ित परिवार के सदस्य ने बताया कि सोमवार शाम बारिश के दौरान कमल बागदीपाड़ा में पुरम मांझी अपने पालतू भेड़ को पकड़ने के लिए घर से बाहर निकली थी, तभी वज्रपात की चपेट में आ गयी. अस्पताल ले जाने पर उसे चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया गया. उधर, केतुग्राम थाना क्षेत्र के पलिता गांव के आदिवासी पाड़ा में बिजली गिरने से एक बालिका (11) घायल हो गयी. स्थानीय लोगों ने उसे बोलपुर महकमा अस्पताल में भर्ती कराया है. जिले में ही भातार के मुरातीपुर में बिजली गिरने से ताड़ के पेड़ में आग लग गयी. घटना से इलाके में दहशत फैल गयी. इसकी सूचना भातार अग्निशमन विभाग को दी गयी. दमकलकर्मी एक इंजन के साथ वहां पहुंचे और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया.

पुरुलिया : वज्रपात से दो की मौत, दो अन्य घायल

वज्रपात से दो युवकों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य युवक इस घटना में गंभीर रूप से घायल हो गये. सोमवार देर शाम जिले के आड़सा थाना क्षेत्र के आड़सा गांव में यह घटना हुई. पुलिस ने मृत युवकों के नाम राहुल कुमार (21) तथा प्रिय रंजन महतो (30) बताये हैं. जबकि गंभीर रूप से घायल युवकों के नाम युधिष्ठिर कुमार तथा सुरेश कुमार हैं. स्थानीय तथा पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार ये चारों दोस्त गांव के एक तालाब के किनारे बैठे हुए थे. इसी दौरान तेज बारिश एवं आंधी शुरू हो गयी. ये सभी इमली के एक पेड़ के नीचे खड़े थे. इस दौरान बिजली गिरने से चारों लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने उन्हें तुरंत स्थानीय सिरकाबाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने दो युवकों को मृत घोषित कर दिया. जबकि गंभीर रूप से घायल दो युवकों को पुरुलिया मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लाया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. मंगलवार को दोनों शवों का पोस्टमार्टम पुरुलिया मेडिकल कॉलेज में किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें