चौथे चरण के मतदान के लिए तृणमूल ने स्टार प्रचारकों की सूची चुनाव आयोग को सौंपी
ममता सहित 40 नेता होंगे तृणमूल के स्टार प्रचारक
ममता सहित 40 नेता होंगे तृणमूल के स्टार प्रचारक
कोलकाता. 13 मई को लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान होगा. इस दिन राज्य की आठ सीटों (बहरमपुर, कृष्णानगर, रानाघाट, बर्दवान पूर्व, बर्दवान-दुर्गापुर, आसनसोल, बोलपुर और बीरभूम) के लिए वोट डाले जायेंगे. बुधवार को चौथे चरण के चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची मुख्य चुनाव आयुक्त व बंगाल में मुख्य निर्वाचन अधिकारी को सौंप दी है. इस सूची में पहले दो चरणों की तरह इस बार भी पहले स्थान पर मुख्यमंत्री व तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी का ही नाम है. दूसरे स्थान पर पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और तीसरे नंबर पर सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के नाम हैं. तृणमूल के स्टार प्रचारकों की सूची में 40 नेताओं को शामिल किया गया है. इसमें पार्टी के प्रदेश महासचिव कुणाल घोष, वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, उद्योग मंत्री डॉ शशि पांजा, युसूफ पठान, जून मालिया, जय प्रकाश मजूमदार, राज चक्रवर्ती भी शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है