70 लाख के गबन के आरोप में व्यवसायी हुआ गिरफ्तार

प्रॉपर्टी का फर्जी डीड बनाकर इसकी मदद से एक सरकारी बैंक से 70 लाख रुपये का लोन लेकर सारे रुपये गबन करने के आरोप में लालबाजार के एंटी बैंक धोखाधड़ी शाखा की टीम ने मनीष अग्रवाल नामक एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 11:14 PM

कोलकाता.

प्रॉपर्टी का फर्जी डीड बनाकर इसकी मदद से एक सरकारी बैंक से 70 लाख रुपये का लोन लेकर सारे रुपये गबन करने के आरोप में लालबाजार के एंटी बैंक धोखाधड़ी शाखा की टीम ने मनीष अग्रवाल नामक एक व्यवसायी को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद पार्क स्ट्रीट थाने में इसकी शिकायत दर्ज की गयी थी. आरोपी को बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर उसे 22 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है. सरकारी वकील ने अदालत को बताया कि घटना वर्ष 2022 में हुई थी. आरोपी ने फर्जी दस्तावेज जमा कर एक सरकारी बैंक से अपने कारोबार के लिए 70 लाख रुपये का लोन ले लिया. इसके बाद किस्त के रुपये नहीं चुकाये. बैक ने दस्तावेजों की जांच की, तो पता चला कि आरोपी ने फर्जी दस्तावेज देकर लोन पास करवा लिया है. इसके बाद इसकी शिकायत पार्क स्ट्रीट थाने में दर्ज करायी गयी. लालबाजार के एंटी बैंक धोखाधड़ी विभाग की टीम ने मामले की जांच शुरू की. इसके बाद आरोपी को लेक टाउन थानाक्षेत्र स्थित श्यामनगर इलाके से मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. उसे बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 22 मई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version