कारखाने के सामने नौकरी की मांग पर लोगों ने किया प्रदर्शन

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक दो के हिजलगोड़ा ग्राम में कारखाना तैयार करने के लिए लोगों से वर्षों पहले जमीन ली गयी थी. लेकिन इतने वर्षों बाद भी कारखाना आधा अधूरा पड़ा हुआ है. कारखाने को संपूर्ण रूप से बनाकर अभी तक चालू नहीं किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 12, 2024 9:54 PM

जामुड़िया.

जामुड़िया विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ब्लाक दो के हिजलगोड़ा ग्राम में कारखाना तैयार करने के लिए लोगों से वर्षों पहले जमीन ली गयी थी. लेकिन इतने वर्षों बाद भी कारखाना आधा अधूरा पड़ा हुआ है. कारखाने को संपूर्ण रूप से बनाकर अभी तक चालू नहीं किया गया है. कारखाने को जल्द चालू करके स्थानीय बेरोजगारों को नौकरी देने की मांग पर सोमवार को हिजलगोड़ा ग्राम रक्षा कमेटी की ओर से कारखाने के गेट के समक्ष विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान स्थानीय निवासी युवा नेता जुएल काजी ने कहा कि आज से 15 वर्ष पहले 2009 में रश्मि ग्रुप द्वारा फैक्टरी लगाने के लिए हिजलगोडा गांव के लोगो की जमीन ली गयी थी. जमीन अधिग्रहण के दौरान प्रबंधन द्वारा आश्वासन दिया गया था कि गांव के लोगों को रोजगार का अवसर मिलेगा. लेकिन आज तक ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि छह महीने पहले कारखाना प्रबंधन के साथ हुई वार्ता में कहा गया था कि 200 लोगों को कारखाने में काम दिया जायेगा लेकिन फैक्टरी प्रबंधन वादाखिलाफी कर रहा है. प्रबंधन जब तक कोई सकारात्मक जवाब नही देता है तब तक शांतिपूर्ण रूप से आंदोलन जारी रहेगा. रश्मि कारखाने के सीनियर मैनेजर(लैंड) पलाश बनर्जी ने कहा कि महज चार पांच परिवार के लोगों के कारण प्रोजेक्ट अटका हुआ है, जिनके जमीन का समाधान नहीं हो पा रहा है.

उन्होंने बताया कि 38.5 एकड़ सरकारी जमीन 22 करोड़ देकर खरीदी गयी है, तथा 15.5 एकड़ जमीन की मंजूरी जल्द ही राज्य सरकार के भूमि राजस्व विभाग से हरी झंडी मिलने के बाद मिल जायेगी. अभी भी जमीन अधिग्रहण का काम चल रहा है. लेकिन कुछ लोगों की वजह से प्रोजेक्ट का काम रुका हुआ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version