21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जामुड़िया में चोरी की बढ़ती घटनाओं से लोग परेशान, पुलिस से गुहार

चोरों के आतंक से इलाके के लोग हैरान व परेशान है. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस से गुहार लगायी गयी है. घटना जामुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर फांड़ी अंतर्गत नार्थ बुक इलाके की है. चोरों के आतंक से त्रस्त स्थानीय लोगों ने सोमवार को फांड़ी प्रभारी को लिखित शिकायत की.

जामुड़िया.

चोरों के आतंक से इलाके के लोग हैरान व परेशान है. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस से गुहार लगायी गयी है. घटना जामुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत श्रीपुर फांड़ी अंतर्गत नार्थ बुक इलाके की है. चोरों के आतंक से त्रस्त स्थानीय लोगों ने सोमवार को फांड़ी प्रभारी को लिखित शिकायत की. इस विषय में जानकारी देते हुए नॉर्थ बुक निवासी राजीव झा(पिंटू)ने कहा कि पिछले 15 दिनों से इस इलाके में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने के लिए चोर घूम रहे हैं. चोरों के आतंक से लोग भयभीत हैं. उन्होंने बताया कि रविवार की रात लगभग डेढ़ बजे के आसपास छह से सात चोरों का एक समूह उनके घर के पीछे की खिड़की को तोड़ रहा था. तोड़फोड़ की आवाज सुनकर शोर मचाने पर चोर भाग गये. घर के सभी सदस्यों ने चोरों का पीछा किया. लेकिन सभी चोर भागने में सफल रहे. उन्होंने कहा कि नॉर्थ बुक इलाके में चोरों का आतंक दिन ब दिन बढ़ता चला जा रहा है. वहीं पुलिस प्रशासन से निवेदन है कि चोरों के इस बढ़ते मनोबल के खिलाफ ठोस कार्रवाई की जानी चाहिए. यह इलाका इसीएल के अधीन है. इसलिए उन्होंने इसके बारे में इसीएल प्रबंधन को भी अवगत कराया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें