West Bengal : हावड़ा के लिलुआ में पटरी से उतरी सेवड़ाफुली लोकल ट्रेन, मेन लाइन में ट्रेन सेवा बाधित, यात्रियों की बढ़ी परेशानी

West Bengal : पता चला कि ट्रेन में कोई गार्ड नहीं था. कुछ लोगों का दावा है कि यही इस हादसे का कारण है. हालांकि, रेलवे की ओर से हावड़ा डीआरएम ने कहा कि ट्रेन बिना गार्ड के चल रही है. इसका हादसों से कोई लेना-देना नहीं है.

By Shinki Singh | May 28, 2024 5:01 PM

West Bengal : पश्चिम बंगाल में हावड़ा जिले के लिलुआ स्टेशन पर मंगलवार सुबह एक खाली लोकल ट्रेन के पटरी से उतर जाने से अन्य ट्रेनों की आवाजाही बाधित हो गई़. अधिकारियों ने बताया कि यह घटना सुबह सात बजकर पांच मिनट पर उस दौरान हुई थी जब ट्रेन का मार्ग परिवर्तित किया जा रहा था. उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. ट्रेन के पटरी से उतर जाने के कारण हावड़ा-बण्डेल मुख्य लाइन पर रेलगाड़ियों की आवाजाही कई घंटों तक बाधित रही.

ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच जारी

पता चला कि ट्रेन में कोई गार्ड नहीं था. कुछ लोगों का दावा है कि यही इस हादसे का कारण है. हालांकि, रेलवे की ओर से हावड़ा डीआरएम ने कहा कि ट्रेन बिना गार्ड के चल रही है. इसका हादसों से कोई लेना-देना नहीं है. पूर्व रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कौशिक मित्रा ने कहा, स्थिति को जल्द से जल्द सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं और ट्रेन के पटरी से उतरने के कारण का पता लगाने के लिए गहन जांच की जाएगी. यात्रियों और रेलवे कर्मियों की सुरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और स्थिति से निपटने के लिए सभी आवश्यक उपाय किए जा रहे हैं.

Mamata Banerjee: 1 जून को INDIA गठबंधन की बैठक में शामिल नहीं होंगी ममता बनर्जी, वजह आई सामने

मेन लाइन में ट्रेन सेवा बाधित

मेन लाइन में ट्रेन सेवा बाधित होने की वजह से यात्रियों की परेशानी काफी बढ़ गई. कार्यालय पहुंचने वालों को कई घंटाें का इंतजार करना पड़ा. यात्रियों का कहना है कि अगर उन्हें पता होता कि इस तरह की घटना की वजह से कार्यालय जाने में काफी देर होगी तो वह घर से निकलते ही नहीं. कई घंटों की परेशानी के बाद हावड़ा पहुंचने पर लोग काफी उत्साहित दिखें.

Lok Sabha Election 2024 : हिरण्मय भट्टाचार्य को लगे चोर-चोर के स्लोगन, देव के प्रतिद्वंद्वी ने कहा, ममता बनर्जी ने केशपुर को बना दिया है पाकिस्तान

Next Article

Exit mobile version