14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kolkata Local Train : बिना गार्ड के ही चल पड़ी हावड़ा-बंडेल लोकल ट्रेन, घबराकर प्लेटफॉर्म पर कूदे यात्री

Kolkata Local Train : हादसे के डर से कई यात्री ट्रेन से प्लेटफार्म पर कूद पड़े. महिला कक्ष से जल्दी-जल्दी उतरने के दौरान महिलाएं प्लेटफार्म पर भी गिर गईं. अंत में यात्रियों की चीख-पुकार पर ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी.

Kolkata Local Train : पश्चिम बंगाल में आज कल अक्सर लोकल ट्रेन (Local Train) को लेकर अजीबों गरीब खबरें सामने आ रही है. कभी लोकल ट्रेन यात्रियों को स्टेशन पर बिना उतारे आगे बढ़ जाती है तो कभी लोकल ट्रेन हावड़ा से निर्धारित समय से पहले ही रवाना हो जा रही है. जी हां कल देर रात हावड़ा स्टेशन पर ऐसे ही कुछ घटना घटी है. बिना गार्ड के ही 11.45 मिनट की हावड़ा-बंडेल लोकल ट्रेन अचानक हावड़ा स्टेशन से चल पड़ी. यात्री घबराकर प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर कूद गये. चीख-पुकार मचने पर ड्राइवर ने ट्रेन रोकी. कई महिलाएं भी चोटिल हो गई. गुस्साये यात्रियों ने रेलवे अधिकारियों और आरपीएफ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि कुछ देर बाद वही ट्रेन दोबारा बंडेल के लिए रवाना हो गई. हालांकि रेलवे ने इसके लिए यात्रियों की अनुभवहीनता को जिम्मेदार ठहराया है.

अचानक चल पड़ी लोकल ट्रेन

मालूम हो कि रविवार रात 11.45 बजे हावड़ा-बंडेल की आखिरी लोकल ट्रेन पकड़ने के लिए हावड़ा स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी थी. अचानक एड्रेस सिस्टम पर घोषणा की गई कि 11.45 मिनट पर हावड़ा-बंडेल लोकल प्लेटफार्म नंबर सात से खुलेगी. इसे डिस्प्ले बोर्ड पर भी दिखाया गया है. इसके बाद कई यात्री प्लेटफार्म नंबर 7 पर खड़ी ट्रेन में चढ़ गए. 11.34 मिनट पर ट्रेन (लोकल ट्रेन) बिना गार्ड के चलने लगी. ट्रेन कुछ आगे बढ़ी तो यात्रियों में दहशत फैल गई.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने दिया कड़ा निर्देश, डीवीसी कितना पानी छोड़ेगा, हर रोज देनी होगी रिपोर्ट

कई यात्री हुए घायल

हादसे के डर से कई यात्री ट्रेन से प्लेटफार्म पर कूद पड़े. महिला कक्ष से जल्दी-जल्दी उतरने के दौरान महिलाएं प्लेटफार्म पर भी गिर गईं. अंत में यात्रियों की चीख-पुकार पर ड्राइवर ने ट्रेन रोक दी. इसके बाद यात्रियों का जबरदस्त विरोध शुरू हो गया. बाद में वही ट्रेन 11.54 मिनट पर यात्रियों को लेकर हावड़ा स्टेशन से रवाना हो गयी.

Mamata Banerjee : राज्यपाल सीवी आनंद बोस ने आखिर क्यों ममता बनर्जी के खिलाफ दायर किया मानहानि का मुकदमा

रेलवे ने कहा- कारशेड जा रही थी ट्रेन

पूर्व रेलवे के सीपीआरओ कौशिक मित्रा ने बताया कि प्लेटफॉर्म संख्या सात पर खड़ी ट्रेन को कारशेड जाना था. उस ट्रेन के चले जाने के बाद, एक और हावड़ा-बंडेल लोकल, जो आखिरी ट्रेन थी, प्लेटफॉर्म पर प्रवेश करने वाली थी. लेकिन परेशानी तब शुरू हुई जब यात्री गलती से कारशेड पर ट्रेन में चढ़ गए. यह घटना यात्रियों की शिकायत, रेलवे अनाउंसमेंट और डिस्प्ले बोर्ड पर गलत जानकारी देने के कारण हुई. रेलवे ने कहा कि ट्रेन के डिस्प्ले बोर्ड पर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण यह घटना हुई. रेलवे इस छोटी सी जिम्मेदारी को स्वीकार नहीं करता.

Sandeshkhali Case : सुप्रीम कोर्ट से राज्य सरकार को लगा झटका, संदेशखाली मामले की जांच जारी रखेगा सीबीआई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें