पूर्व रेलवे : तूफान के कारण आज व कल लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द
चक्रवाती तूफान रेमाल के कारण सियालदह डिविजन के सियालदह दक्षिण खंड और बारासात-हासनाबाद खंड में रविवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक लोकल ट्रेनों को रद्द करने की योजना बनायी गयी है.
कोलकाता. चक्रवाती तूफान रेमाल के कारण सियालदह डिविजन के सियालदह दक्षिण खंड और बारासात-हासनाबाद खंड में रविवार रात 11 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक लोकल ट्रेनों को रद्द करने की योजना बनायी गयी है. पूर्व रेलवे ने विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है.
रविवार को रद्द होने वाली ट्रेनें : लक्ष्मीकांतपुर- नामखाना सेक्शन में 34914 और 34935, सियालदह-लक्ष्मीकांतपुर सेक्शन में 34754 और 34757, सियालदह-बजबज सेक्शन में 34166 और 34165, सियालदह-कैनिंग सेक्शन में 34554 और 34557, सियालदह-डायमंड हार्बर सेक्शन में 34860 और 34859
सोमवार को रद्द ट्रेनें : सोमवार को लक्ष्मीकांतपुर-नामखाना सेक्शन में 34914, 34935, 3491,34937, 34981, सियालदह-लक्ष्मीकांतपुर सेक्शन में 34712, 34711, 34714, 34713, 34716, 34715, 34717, सियालदह-डायमंड हार्बर सेक्शन में 34812, 34811, 34814, 34813, 34816 और 34815, सियालदह-कैनिंग सेक्शन में 34352, 34511, 34354, 34513, सियालदह-सोनारपुर सेक्शन में 34412 और 34411, सियालदह-बजबज सेक्शन में 34112, 34111, 34114 और 34113, सियालदह-बारुईपुर सेक्शन में 34612, 34611, 34614, और 4613, सियालदह-बारासात-हासनाबाद में 33511, 33512 , 33311, 33514, 33313 और 33312 हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है