हार के लिए उम्मीदवार व जिलाध्यक्ष को कोस रहे हैं स्थानीय तृणमूल नेता
ब्लॉक कमेटी के नेताओं ने रामनगर विधानसभा केंद्र में तृणमूल कांग्रेस के पीछे होने की वजह समानांतर संगठन व नेतृत्व के साथ तालमेल का अभाव बताया है.
हल्दिया. ब्लॉक कमेटी के नेताओं ने रामनगर विधानसभा केंद्र में तृणमूल कांग्रेस के पीछे होने की वजह समानांतर संगठन व नेतृत्व के साथ तालमेल का अभाव बताया है. इसके लिए स्थानीय नेताओं ने पार्टी के उम्मीदवार व जिलाध्याक्ष को जिम्मेवार ठहराया है. आरोप लगाने वाले नेताओं का कहना है कि मंत्री व ब्लॉक स्तर के नेताओं को दरकिनार कर पार्टी के जिलाध्यक्ष व उम्मीदवार ने संगठन बनाया था, जिसके नेतृत्व में वे लोग काम कर रहे थे. यही वजह है कि लोकसभा चुनाव में यहां से पार्टी को झटका लगा है.
रविवार को संवाददाता सम्मेलन कर रामनगर ब्लॉक-2 तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने उम्मीदवार उत्तम बारिक व जिलाध्यक्ष पीयूष कांति पांडा के खिलाफ नाराजगी जाहिर की. नाराज नेताओं ने कहा कि जो जिलाध्यक्ष बने हैं, वह अपने ही बूथ पर पार्टी को नहीं जीता पाये. पार्टी दफ्तर में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में पार्टी के दोनों ब्लॉक के अध्यक्ष, युवा अध्यक्ष व दोनों ब्लॉक के 17 अंचलों के अध्यक्ष शामिल थे. पार्टी की हार के कारणों की व्याख्या करने के साथ इन लोगों ने आने वाले दिनों में यहां से 9200 वोटों की कमी को कैसे पूरा करेंगे, इस पर भी चर्चा की. रामनगर ब्लॉक दो के युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष अनुप कुमार माइती ने कहा कि जो लोग पार्टी नेतृत्व व उम्मीदवार की आलोचना कर रहे हैं. उन लोगों के पास राजनीतिक अनुभव नहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है