Loading election data...

मेमारी के दिलालपुर में झख मारते रहे चुनावकर्मी, नहीं पड़ा एक भी वोट

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान पूर्व संसदीय सीट के अधीन मेमारी विधानसभा क्षेत्र के बगीचा ग्राम पंचायत के दिलालपुर गांव में स्थानीय मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2024 9:48 PM

बर्दवान/पानागढ़.

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान पूर्व संसदीय सीट के अधीन मेमारी विधानसभा क्षेत्र के बगीचा ग्राम पंचायत के दिलालपुर गांव में स्थानीय मतदाताओं ने वोट बहिष्कार किया. वहां सोमवार सुबह से लेकर शाम तक चुनावकर्मी एक अदद वोटर का इंतजार करते रहे, पर कोई वोट देने नहींं आया. गांव का एक भी मतदाता वोट देने नहीं आया. मतदान केंद्र पर चुनावकर्मी व सुरक्षागार्ड मौजूद थे. गांव में सड़क व पुल बनाने की लंबे समय से वहां के लोग मांग कर रहे हैं, पर अब तक वहां विकास नहीं हुआ. बुनियादी सुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों ने इस बार वोट बहिष्कार किया. हालांकि चुनाव कर्मचारियों ने गांव वालों को समझाने की कोशिश की, पर मतदान करने कोई नहीं आया. ग्रामीणों की शिकायत है कि उन्हें अब तक बस छला गया है. इसलिए वे लोग किसी को वोट नहीं देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version