दुकानदार के खिलाफ स्थानीय महिलाओं ने किया प्रदर्शन

वार्ड संख्या 41 अंतर्गत दिलदारनगर के ऊपरपाड़ा इलाके में रूबी शर्मा नामक एक महिला ने आरोप लगाया कि स्थानीय दुकानदार गुजगुज राय ने उनके पति की बेरहमी से पिटाई की थी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 22, 2024 1:11 AM

आसनसोल. वार्ड संख्या 41 अंतर्गत दिलदारनगर के ऊपरपाड़ा इलाके में रूबी शर्मा नामक एक महिला ने आरोप लगाया कि स्थानीय दुकानदार गुजगुज राय ने उनके पति की बेरहमी से पिटाई की थी. जिससे उनका पैर टूट गया और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. रविवार को दिलदारनगर उत्तरपाड़ा की कुछ महिलाओं ने मिलकर दुकानदार के विरोध जमकर हंगामा मचाया. महिलाओं का आरोप है कि वह व्यक्ति अपने दुकान में बाहरी लोगों के साथ गांजा पीता है. एक महिला के पति के साथ दो दिन पहले उसने मारपीट की. वहीं रविवार को आरोप लगाने वाली महिला पर उसने हमला कर दिया. साथ ही इलाके की अन्य महिलाओं के संबंध में अपशब्द कहने लगा. जिससे इलाके की महिलाएं नाराज हो गयीं और गुस्सा आ गई और उक्त व्यक्ति का प्रतिवाद करने लगी. महिलाओं ने दक्षिण थाने की पुलिस को सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची और आरोपी व्यक्ति को हिरासत में ले लिया. महिलाओं ने आरोपी व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी. रूबी शर्मा ने बताया कि यह पहला मौका नहीं है जब उस दुकानदार ने किसी के साथ इस तरह की हरकत की हो. उसने आरोप लगाया कि उसने उनके साथ भी मारपीट करने की कोशिश की. स्थानीय दो युवकों ने बीच बचाव कर उनकी जान बचायी. वरना गुजगुज राय उनकी भी पिटाई कर देता. उन्होंने कहा कि इलाके में दबंगई करने के लिए वह व्यक्ति बाहर से युवकों को लाता है और इलाके के लोगों को परेशान करता है. दूसरी तरफ इलाके के ही रहने वाले अरुण रजक ने भी उस व्यक्ति पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह हमेशा एक बांस लेकर बैठा रहता है और लोगों को डराता है. उन्होंने भी रूबी शर्मा की बात की पुष्टि करते हुए कहा कि रूबी शर्मा के पति की उसे व्यक्ति ने बेरहमी से पिटाई की थी और रविवार को रूबी शर्मा के साथ भी न सिर्फ मारपीट करने की कोशिश की बल्कि उसके साथ बदतमीजी भी की. अरुण रजक ने यह भी आरोप लगाया कि गुजगूज राय इलाके में नशे का भी कारोबार करवाता है. उसका कहना है कि पुलिस प्रशासन में उसके खिलाफ शिकायत करके भी कोई फायदा नहीं होगा.

Next Article

Exit mobile version