Loading election data...

डीवीसी सेतु पर स्थानीय युवकों ने की साफ-सफाई

पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ मछली बाजार के पास दामोदर कैनल पर जीटी रोड से लगे डीवीसी सेतु पर मौजूद गंदगी के ढेर को कुछ स्थानीय युवकों ने स्वच्छता अभियान चला कर हटा दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 9:27 PM

पानागढ़.

पश्चिम बर्दवान के पानागढ़ मछली बाजार के पास दामोदर कैनल पर जीटी रोड से लगे डीवीसी सेतु पर मौजूद गंदगी के ढेर को कुछ स्थानीय युवकों ने स्वच्छता अभियान चला कर हटा दिया. अभियान में समाजसेवी दुर्गेश सिंह, वेद प्रकाश सिंह, अमित यादव व राजीव सक्रिय रहे. दुर्गेश ने बताया कि रात के अंधेरे में कुछ गैर-जिम्मेदार लोग आकर ब्रिज व सड़कों पर जहां-तहां गंदगी व जंजाल फेंक कर चले जाते हैं, जिससे हालात बदतर हो जाते हैं. इसके चलते सेतु से पैदल चलना राहगीरों व अन्य लोगों के लिए दुश्वार हो जाता है. इस दिशा में पंचायत या प्रशासन की ओर से कदम नहीं उठाया गया. इसलिए सेवाभावी युवकों ने यह काम खुद आगे आकर किया. पश्चिम बर्दवान के कांकसा ग्राम पंचायत के पानागढ़ मछली बाजार डीवीसी ब्रिज और दामोदर कैनल में गंदगी का अंबार लग गया है, जिससे स्थानीय लोगों में रोष है. उनकी शिकायत है कि समूचे पानागढ़ बाजार का कूड़ा-कचरा अब सेतु पर और नीचे कैनल में फेंका जा रहा है, जिससे स्थिति नारकीय हो गयी है. जंजाल के ढेर से सेतु के आसपास रहनेवालों का जीना मुहाल हो गया है. स्थानीय युवक दुर्गेश सिंह ने रोष जताते हुए कहा कि पहले लोग बाजार भर का कूड़ा-कचरा कैनल में फेकते थे. अब रात के अंधेरे में जीटी रोड पर डीवीसी ब्रिज के किनारे करकट फेंका जा रहा है. गंदगी को हटाने या साफ-सफाई को लेकर प्रशासन व पंचायत की उदासीनता से स्थानीय लोगों में नाराजगी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version