West Bengal : लॉकेट चटर्जी, अग्निमित्रा पाल व फाल्गुनी पात्रा आज जा रही हैं संदेशखाली
West Bengal : संदेशखाली की महिलाओं से मिलने के लिये आज एक बार फिर भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, विधायक अग्निमित्रा पाल और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा आज संदेशखाली जा रही है. इससे पहले 23 फरवरी को जाने के क्रम में इन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था.
West Bengal : पश्चिम बंगाल के संदेशखाली (Sandeshkhali) का मामला अभी भी शांत नहीं हुआ है. शेख शाहजहां को तो गिरफ्तार कर लिया गया है लेकिन वहां की पीड़ित महिलाएं अब भी खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रही है. संदेशखाली की महिलाओं से मिलने के लिये आज एक बार फिर भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी, विधायक अग्निमित्रा पाल और महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष फाल्गुनी पात्रा आज संदेशखाली जा रही है. इससे पहले 23 फरवरी को जाने के क्रम में इन्हें पुलिस ने अरेस्ट कर लिया था. गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कल संदेशखाली की महिलओं से मिले थे और उन्होंने आश्वासन दिया था कि संदेशखाली की महिलाओं को न्याय अवश्य मिलेगा.
संदेशखाली में जो हुआ उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को कहा था कि राज्य सरकार के बंगाल की महिलाएं, देश की महिलाएं आक्रोश में हैं. नारी शक्ति के आक्रोश का यह ज्वार संदेशखाली तक ही सीमित नहीं रहने वाला है, बल्कि यह पूरे बंगाल तक जाएगा. पश्चिम बंगाल को नारी शक्ति के लिए बहुत बड़ा प्रेरणा केंद्र करार देते हुए मोदी ने कहा कि यहां की महिलाओं ने देश को दिशा दी है और मां शारदा, भगिनी निवेदिता, मातंगिनी हाजरा और कल्पना दत्ता जैसी अनगिनत शक्ति स्वरूपा दी हैं. उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन इसी धरती पर टीएमसी के राज में नारी शक्ति पर अत्याचार का घोर पाप हुआ है. संदेशखाली में जो हुआ उससे किसी का भी सिर शर्म से झुक जाएगा. लेकिन यहां की सरकार को आपके दुख से कोई फर्क नहीं पड़ता.
WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की