Lok Sabha 2024 : नौशाद सिद्दीकी डायमंड हार्बर में अभिषेक बनर्जी के खिलाफ नहीं लड़ रहे हैं चुनाव

Lok Sabha 2024 : आईएसएफ उत्तर 24 परगना के बारासात, बशीरहाट, दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर और जादवपुर में उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन गठबंधन की राजनीति के लिए डायमंड हार्बर कोई उम्मीदवार नहीं उतार रहा है.

By Shinki Singh | March 14, 2024 6:58 PM

पश्चिम बंगाल में आईएसएफ विधायक नौशाद सिद्दीकी (nawsad siddique) डायमंड हार्बर में तृणमूल के अखिल भारतीय महासचिव अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. दरअसल,आईएसएफ उस सेंटर में उम्मीदवार नहीं देगी. वामपंथियों के साथ चर्चा के बाद, भारतीय धर्मनिरपेक्ष मोर्चा के राज्य नेतृत्व ने डायमंड हार्बर केंद्र को सीपीएम के लिए छोड़ने का फैसला किया है.

आठ सीटों पर उम्मीदवार उतारने का लिया गया अंतिम फैसला

वामपंथियों के साथ बातचीत में, डायमंड हार्बर उन आठ सीटों में से नहीं है, जिन पर आईएसएफ ने राज्य में चुनाव लड़ने का इरादा जताया है.इस दिन पार्टी की बैठक के बाद आईएसएफ के कार्यकारी अध्यक्ष समसूर अली मल्लिक ने कहा कि शुरुआत में वे 20 सीटों पर लड़ना चाहते थे, लेकिन कई दौर की चर्चा के बाद आठ सीटों पर उम्मीदवार उतारने का अंतिम फैसला लिया गया है.आईएसएफ उत्तर 24 परगना के बारासात, बशीरहाट, दक्षिण 24 परगना के मथुरापुर और जादवपुर में उम्मीदवार उतारेगी, लेकिन गठबंधन की राजनीति के लिए डायमंड हार्बर कोई उम्मीदवार नहीं उतार रहा है.

WB Crime News : ममता बनर्जी ने भवानीपुर में मारे गये व्यवसायी के घर का किया दौरा कहा, ऐसा आरोपी क्रिमिनल से भी बड़ा क्रिमिनल

आईएसएफ किस सीट पर चुनाव लड़ेगी यह उनका आंतरिक मामला : बिमान बसु

आईएसएफ द्वारा दी गई 8 निर्वाचन क्षेत्रों की सूची में डायमंड हार्बर के अलावा एक मुर्शिदाबाद और एक मालदा शामिल है. वाम मोर्चा के अध्यक्ष बिमान बसु ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में दावा किया, “आईएसएफ की घोषणा से उनका कोई लेना-देना नहीं है.आईएसएफ किस सीट पर चुनाव लड़ेगी यह उनका आंतरिक मामला है. गौरतलब है कि नौशाद सिद्दीकी ने पहले अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ने की घोषणा की थी.

WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की

Next Article

Exit mobile version