22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lok Sabha Election 2024 : छठे चरण में शतक लगा चुके 1082 मतदाता डालेंगे वोट

Lok Sabha Election 2024 : छठे चरण में 100 वर्ष व इससे अधिक उम्र वाले मतदाताओं की कुल संख्या 1082 है. उम्र भले ही अब इन मतदाताओं के साथ नहीं है, लेकिन उनका उत्साह कम नहीं हुआ है. ये मतदाता लोकसभा के जन्म यानी पहले चुनाव में भी मतदाता के रूप में प्रतिभागी बन कर लोकतंत्र को मजबूत बना चुके हैं.

कोलकाता, शिव कुमार राउत : इस बार 18वीं लोकसभा (Lok Sabha) के लिए आम चुनाव हो रहे हैं. इस बीच ढेरों नये मतदाता जुड़े. कई के नाम मतदाता सूची से हटे भी. इस बीच, राज्य में होने वाले छठे चरण के चुनाव के लिए मतदाता सूची में एक हजार से अधिक ऐसे मतदाता हैं, जो शतायु हैं. यानी उनकी उम्र 100 साल से ऊपर है. चुनाव आयोग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, छठे चरण में 100 वर्ष व इससे अधिक उम्र वाले मतदाताओं की कुल संख्या 1082 है.

मतदाताओं में देखने को मिल रहा है काफी उत्साह

उम्र भले ही अब इन मतदाताओं के साथ नहीं है, लेकिन उनका उत्साह कम नहीं हुआ है. ये मतदाता लोकसभा के जन्म यानी पहले चुनाव में भी मतदाता के रूप में प्रतिभागी बन कर लोकतंत्र को मजबूत बना चुके हैं. बता दें कि छठे चरण में राज्य की आठ लोकसभा सीटों के लिए वोट होना है. ऐसे में इस चरण में मतदान करने वाले वोटरों की कुल संख्या एक करोड़ 45 लाख 34 हजार 228 है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के बदले सुर कहा, I.N.D.I‌.A गठबंधन की सरकार तृणमूल ही बनायेगी

कहां कितने हैं शतायु मतदाता

तमलुक : 147, कांथी : 224, घाटाल : 101, झाड़ग्राम : 142, मेदिनीपुर : 160, पुरुलिया : 179, बांकुड़ा : 73 और विष्णुपुर में 56 मतदाता ऐसे हैं, जिनकी उम्र 100 से अधिक है. वहीं, इस चरण में 100 वर्ष से अधिक उम्र वाले सर्वाधिक मतदाता कांथी लोकसभा क्षेत्र में हैं. यहां शतायु उम्र वाले मतदाताओं की कुल संख्या 224 है. दूसरे स्थान पर पुरुलिया है. यहां ऐसे कुल 179 मतदाता हैं. बता दें कि अधिक उम्र वाले मतदाताओं के लिए इस बार भी चुनाव आयोग की ओर से होम वोटिंग की व्यवस्था की गयी है.

अमित शाह के रोड शो में उमड़ा जन सैलाब, गूंजा जय श्री राम

किस सीट पर कितने मतदाता

छठे चरण के मतदान के लिए 15,600 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. वहीं, इस चरण में पुरुष मतदाताओं की कुल संख्या 73 लाख 63 हजार 273, जबकि महिला वोटरों की संख्या 71 लाख 70 हजार 822 है. छठे चरण में तीसरे लिंग वाले 133 वोटर भी मतदाता सूची में हैं.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के बदले सुर कहा, I.N.D.I‌.A गठबंधन की सरकार तृणमूल ही बनायेगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें