Lok Sabha Election 2024 : बंगाल में वोटिंग के बीच कई जगह झड़प व हंगामा, अब तक 71 फीसदी हुआ मतदान

Lok Sabha Election 2024 : दार्जीलिंग, बालुरघाट और रायगंज निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा. तीन लोकसभा सीट पर कुल मिलाकर 5,298 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

By Shinki Singh | April 26, 2024 6:56 PM
an image

Lok Sabha Election 2024 : पश्चिम बंगाल में दूसरे फेज के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election ) के दौरान तीन लोकसभा सीटों पर 51.17 लाख मतदाताओं में से करीब 31 प्रतिशत मतदाताओं ने शुक्रवार सुबह 11 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया. निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी है. दार्जीलिंग, बालुरघाट और रायगंज निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह सात बजे मतदान शुरू हुआ और यह शाम छह बजे तक जारी रहेगा. तीन लोकसभा सीट पर कुल मिलाकर 5,298 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं.

तीन सीट पर सुबह नौ बजे तक 15 प्रतिशत से अधिक मतदान

अधिकारी ने बताया कि सुबह नौ बजे तक रायगंज में सबसे अधिक 16.49 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि दार्जीलिंग में 15.74 प्रतिशत और बालुरघाट में 14.74 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि अभी तक आयोग ने 241 शिकायतें दर्ज की हैं जिनमें से ज्यादातर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी से जुड़ी हैं. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुकांत मजूमदार सहित कुल 47 उम्मीदवार इन तीन सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. कई जगहों से हंगामा व झड़प की खबरें भी सामने आ रही है.

Narendra Modi : नरेन्द्र मोदी ने कहा,घोटाले तृणमूल करती है और भुगतना पड़ता है बंगाल की जनता को

दोपहर एक बजे तक 47 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

पश्चिम बंगाल में तीन लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण के चुनाव में दोपहर एक बजे तक 47 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया है.दार्जिलिंग में सबसे अधिक 49.09 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया जबकि रायगंज और बालुरघाट में क्रमश: 47.56 प्रतिशत और 44.93 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है.

WB News : कल कूचबिहार में नरेन्द्र मोदी और ममता बनर्जी की रैली

दोपहर 3 बजे तक 60 प्रतिशत से अधिक हुआ मतदान

दोपहर तीन बजे तक आयोग की गणना के मुताबिक बंगाल की तीनों सीटों में से दार्जिलिंग में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं. आयोग के सूत्रों के मुताबिक, दार्जिलिंग में वोटिंग दर 61.97 फीसदी है. उसके बाद रायगंज है. इस सीट पर 60.2 फीसदी वोटिंग हुई. दूसरी ओर, बालुरघाट 60 प्रतिशत मतदान का आंकड़ा पार नहीं कर सका लेकिन बहुत पीछे भी नहीं रहा. आयोग की गणना के अनुसार, दोपहर तीन बजे तक बालुरघाट में 59.53 प्रतिशत मतदान हुआ है. शाम 5 बजे तक 71 फीसदी मतदान हुआ है.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी का आरोप, बंगाल में रामनवमी त्योहार के दौरान हिंसा भड़काने के लिये भाजपा जिम्मेदार

Exit mobile version