Loading election data...

Exit Poll 2024: बंगाल में तृणमूल कांग्रेस को झटका, भाजपा को बड़ा फायदा होने का अनुमान

2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने यहां कुल 22 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा के खाते में 18 सीटें गयी थीं. वहीं, कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं.

By Sameer Oraon | June 1, 2024 9:27 PM

कोलकाता: पश्चिम बंगाल सहित पूरे देश में शनिवार को लोकसभा चुनाव संपन्न हो गया. इसके बाद नतीजों को लेकर एग्जिट पोल भी सामने आ रहे हैं. पश्चिम बंगाल के भी 42 लोकसभा सीटों के एग्जिट पोल के नतीजे सामने आये हैं. हालांकि, प्राय: सभी एग्जिट पोल में भाजपा राज्य में तृणमूल कांग्रेस से आगे दिख रही है. अधिकांश एजेंसियों द्वारा किये गये एग्जिट पोल में राज्य में भाजपा को तृणमूल कांग्रेस से अधिक सीटों पर जीत की संभावना जतायी गयी है. वहीं, इंडिया गठबंधन को यहां एक से तीन सीटें मिल सकती हैं.

2019 में 22 सीटें जीती थीं तृणमूल कांग्रेस ने

गौरतलब है कि इससे पहले 2019 के लोकसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने यहां कुल 22 सीटों पर जीत हासिल की थी, जबकि भाजपा के खाते में 18 सीटें गयी थीं. वहीं, कांग्रेस को दो सीटें मिली थीं. 2019 में वाममोर्चा का यहां खाता तक नहीं खुला था. लेकिन इस बार के एग्जिट पोल में कांग्रेस को एक और माकपा का भी खाता खुलने की संभावना जतायी गयी है. एग्जिट पोल के आंकड़ों को देखें तो भाजपा यहां 2019 से भी अधिक सीटों पर जीत हासिल करेगी.

Also Read: Lok Sabha Election 2024 : अंतिम चरण के मतदान के दौरान अशांत रहा बंगाल, कहीं फूटा सर तो कहीं हुई बमबारी

एबीपी न्यूज – सी वोटर्स

भाजपा : 23-27 सीट
तृणमूल : 13-17 सीट
इंडिया गठबंधन : 1-3 सीट

जी24घंटा – मैट्रीज

भाजपा : 21-25 सीट
तृणमूल : 16-20 सीट
इंडिया गठबंधन : 1 सीट

कलकत्ता न्यूज

भाजपा : 16-21 सीट
तृणमूल : 20-25 सीट
इंडिया गठबंधन : 1-2 सीट

आर बांग्ला न्यूज

भाजपा : 21-25 सीट
तृणमूल : 16-20 सीट
इंडिया गठबंधन : 00 सीट

Next Article

Exit mobile version